ताज़ा खबरें

नई दिल्लीः बीजू जनता दल (बीजेडी) के प्रमुख और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज कहा कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों की एकता की मुहिम में शामिल नहीं है। बीजेडी लोकसभा चुनाव किसी से गठबंधन किए बगैर अकेले लड़ेगी।

नवीन पटनायक ने आज 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी से गठजोड़ करने से इंकार किया। उन्होंने कहा कि हम अकेले चुनाव लड़ेंगे। विपक्षी दलों की एकता की मुहिम में नवीन पटनायक शामिल नहीं हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेडी अकेले उतरेगी।

पटनायक ने जगन्नाथ पुरी में नए एयरपोर्ट को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। उनकी इस यात्रा में किसी अन्य राजनीतिक दल से मिलने की योजना नहीं है। ओडिशा के 76 वर्षीय मुख्यमंत्री नवीन पटनायक दिल्ली की यात्रा पर हैं। उन्होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह पूछे जाने पर कि क्या वे अब भी अकेले चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, हमेशा से यही योजना रही है। मैंने पुरी में हवाई अड्डे को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे हरसंभव मदद करेंगे।

भुवनेश्वरः ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे के लिए बुधवार को रवाना हुए। जिससे राज्य में राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है। अब खबर ये आ रही है कि ओडिशा सीएम नवीन पटनायक आज दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

पटनायक ने एक दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जहां कहा कि पटनायक के दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मिलने के कई आधिकारिक कार्यक्रम हैं। वहीं सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने दावा किया कि वह अन्य दलों के राजनीतिक नेताओं से भी मिल सकते हैं।

पटनायक 13 मई को ओडिशा लौटेंगे। पटनायक के दिल्ली के अचानक दौरे से यह अटकलें तेज हो गईं कि बीजद अध्यक्ष कुछ विपक्षी नेताओं से मिल सकते हैं। वह 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी समूह बनाने पर पहले से ही नीतीश कुमार और ममता बनर्जी के संपर्क में हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री के इस कदम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक संदेश भेजने के उद्देश्य से देखा जा रहा है।

ओडिशा: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की। बीजू जनता दल (बीजद) के प्रमुख पटनायक के साथ नीतीश कुमार की मुलाकात की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में दोनों नेताओं की ये मुलाकात हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और नवीन पटनायक की यह मुलाकात बड़ा राजनीतिक महत्व रखती है।

हालांकि नवीन पटनायक से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी पहले से बात होती रहती है, कोई राजनीतिक बातचीत नहीं हुई है। वहीं ओडिशा सीएम नवीन पटनायक ने कहा, "हम पुराने दोस्त हैं. किसी भी तरह के गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई।"

बता दें नवीन पटनायक से मिलने के बाद नीतीश कुमार अब महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से गुरुवार को मुलाकात करेंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी नीतीश कुमार मुलाकात कर चुके हैं।

भुवनेश्वर: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट फिर से तेज हो गई है। बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने गुरुवार को भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक से मुलाकात की। कोलकाता में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के साथ ममता बनर्जी की हाल की बातचीत के बाद यह बैठक काफी महत्व रखती है। इस मुलाकात में दोनों कांग्रेस और बीजेपी दोनों को एक हाथ की दूरी पर रखने पर सहमत हुए थे।

ममता बनर्जी का शुक्रवार को कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी से भी मिलने का कार्यक्रम है। ममता बनर्जी इस महीने के अंत में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से भी मिलने वाली हैं। दोनों नेताओं की बीजेपी के प्रति खींचतान चल रही है। ममता बनर्जी केंद्र पर "बंगाल के साथ अन्याय और फंड से इनकार" का आरोप लगाती आई हैं। वहीं, केजरीवाल "केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया" का आरोप लगाते आए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख