ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भुवनेश्वर: कभी महान नेता और अपने पिता बीजू पटनायक की विरासत संभालने के अनिच्छुक रहे ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने खुद को सत्तारूढ़ बीजद का ऐसा नेता साबित किया है जिसकी कोई चुनौती नहीं है। वह लगातार आठवीं बार अपनी पार्टी के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। लेखक, कलाप्रेमी, कुशल राजनेता नवीन पटनायक कभी राजनीति में नौसिखिया समझे जाते थे लेकिन वह अब उससे काफी आगे निकल चुके हैं। पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के तीन बच्चों में सबसे छोटे नवीन पटनायक ने 1997 में अपने पिता के निधन के बाद उनके राजनीतिक विरासत की कमान संभाली थी।

कटक में 16 अक्टूबर 1946 को जन्मे नवीन पटनायक की स्कूली शिक्षा वेलहाम ब्वॉयज स्कूल और देहरादून के दून स्कूल से हुई। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। दो दशक से कुछ अधिक समय के अंदर उन्होंने पांचवीं बार सत्ता संभाली और उनके नेतृत्व में बीजू जनता दल (बीजद) ने पिछले वर्ष एक और शानदार जीत हासिल की।

भुवनेश्वर: ओडिशा सरकार ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए पेपरलेस बजट पेश कर डिजिटल युग में पर्यावरण संरक्षण की बड़ी मिसाल पेश की है। सरकार की इस पहल से करीब 700 पेड़ बचाए गए हैं। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा, सरकार की इस पहल से 57 लाख पन्ने छापने की जरूरत नहीं पड़ी। अगर बजट की छपाई होती तो इतने कागज के लिए 700 पेड़ काटे जाते।

राज्यपाल ने कहा, सरकार आने वाले समय में पूरी तरह से पेपरलेस बजट पेश करने की तैयारी में हैं। इसके अलावा कागज की बर्बादी बचाने के लिए राज्य सरकार ने कर्मचारियों के वेतन और पेंशन के दस्तावेज को भी एक पन्ने में समेटना शुरू कर दिया है। अब ये सब दस्तावेज ऑनलाइन तैयार किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी विभागों और निदेशालयों में ओडिशा सचिवालय वर्कफ्लो ऑटोमेशन सिस्टम (ओस्वास) लागू किया है। यह बड़ी तादाद में सूचनाओं और आंकड़ों को सीमित कागजी कार्रवाई में सुरक्षित रखने का विकल्प देता है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के गंजाम जिले में एक यात्री बस ऊपर से गुजर रही 11 किलोवाट बिजली के तार की चपेट में आ गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 22 लोग घायल हुए हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। राज्य के परिवहन मंत्री पद्मनाभ बेहरा ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय पेट्रोलियम व स्टील मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है। घायल यात्रियों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज भेजा जा रहा है। कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि जंगलपाडु से चिकरादा जा रही यह बस 11 किलोवॉट की बिजली की ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। इस वजह से बस में आग लग गई। दरअसल लोग पास के गांव में एक सगाई समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे।

बारीपदा: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बारीपदा में अडाणी-किस आदिवासी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। सामाजिक विज्ञान का कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस (किस) सबसे बड़ा आदिवासी संस्था और दुनिया में पहला आदिवासी विश्वविद्यालय है। अडाणी-किस रेसिडेंशियल स्कूल अडाणी फाउंडेशन की पूरी वित्तीय समर्थन के साथ देश के 50 एकड़ जमीन पर स्थापित है।

अडाणी-किस रेसिडेंशियल स्कूल के इस परिसर में एक 50 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन भी अडाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस दौरान अडाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ प्रीति अडाणी, अडाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र लिमिटेड ओडिशा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक करण अडाणी मौजूद रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख