ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

बारीपदा: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बारीपदा में अडाणी-किस आदिवासी आवासीय विद्यालय का उद्घाटन किया। सामाजिक विज्ञान का कलिंग इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस (किस) सबसे बड़ा आदिवासी संस्था और दुनिया में पहला आदिवासी विश्वविद्यालय है। अडाणी-किस रेसिडेंशियल स्कूल अडाणी फाउंडेशन की पूरी वित्तीय समर्थन के साथ देश के 50 एकड़ जमीन पर स्थापित है।

अडाणी-किस रेसिडेंशियल स्कूल के इस परिसर में एक 50 बिस्तर वाले अस्पताल का उद्घाटन भी अडाणी फाउंडेशन द्वारा किया गया। इस दौरान अडाणी फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ प्रीति अडाणी, अडाणी पोर्ट्स और विशेष आर्थिक क्षेत्र लिमिटेड ओडिशा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक करण अडाणी मौजूद रहे।

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून पर देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन के बीच ओडिशा सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी (एनपीआर) को अद्यतन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक अधिकारी ने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तहत अप्रैल- मई में जल्द घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाएगा। अधिकारी ने कहा, भारत के महापंजीयक के निर्देशानुसार, एनपीआर की कवायद शुरू हो गई है। राज्य के कई हिस्सों में पायलट सर्वेक्षण कराया गया है। अप्रैल के मध्य में घर-घर जाकर सर्वे तथा घरों की सूची बनाने का काम किया जाएगा।

अधिकारी ने प्रारूप की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार पंजीकरण फार्म में सवालों की संख्या ज्यादा है। पिछली बार के कई सवालों को संशोधित किया गया है। इस बार आधार संख्या, मोबाइल नंबर, मतदाता पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी भी ली जाएगी। 2010 में यूपीए सरकार ने भी एनपीआर कराया था। तब लोगों से माता-पिता आौर पत्नी के नाम पूछे गए थे। यह भी पूछा गया था कि वह कितने समय से निवास स्थान पर रह रहे हैं। लेकिन इस बार कई सवाल अलग हैं जिसे लेकर विपक्ष सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है।

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ बीजद एनआरसी का समर्थन नहीं करता, हालांकि पार्टी संशोधित नागरिकता कानून का समर्थन करती है क्योंकि यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है, भारतीयों पर नहीं। उन्होंने ओडिशा के लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर यकीन नहीं करें और शांति बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लोकसभा एवं राज्यसभा दोनों सदनों में बीजेडी सांसदों ने यह साफ किया है कि हमलोग एनआरसी का समर्थन नहीं करते हैं।

पटनायक ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से कहा, 'संशोधित नागरिकता कानून का भारतीयों से कोई लेना देना नहीं है। यह सिर्फ विदेशियों पर लागू होता है।' मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही राज्य की राजधानी में लोगों ने कानून के विरोध में शांतिपूर्ण रैली निकाली थी।

पुरी: ओडिशा के पुरी में कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी समेत दो लोगों ने सोमवार को एक महिला के साथ पुलिस क्वार्टर में दुष्कर्म किया। पुलिस ने बताया कि महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह नीमपारा कस्बे में बस स्टैंड पर इंतजार कर रही थी तभी एक व्यक्ति ने उसे अपनी कार में लिफ्ट देने की पेशकश की। उस व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताया था। पीड़िता ने बताया, मैं भुवनेश्वर से अपने गांव काकतपुर जा रही थी। मैंने पुलिसकर्मी की बात पर भरोसा कर लिया और कार में बैठ गई।

महिला ने बताया कि कार के अंदर पहुंचने पर उसे पता चला कि अंदर तीन और लोग बैठे थे। पीड़िता ने कहा, 'काकतपुर ले जाने के बजाय वो लोग मुझे पुरी ले गए। चारों मुझे एक घर में ले गए जहां दो ने मेरे साथ दुष्कर्म किया जबकि बाकी दो बाहर से दरवाजा बंद कर चले गए थे।' जिस घर में यह घटना हुई वह पुरी में झड़ेश्वरी क्लब के पास एक पुलिस क्वार्टर था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख