ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

भुवनेश्वर: कोरोना वायरस की रोकथाम के उद्देश्य से किए गए लॉकडाउन के दौरान ओडिशा के शहरी इलाकों में सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता और ग्रामीण क्षेत्र के दस लाख लोगों पका हुआ भोजन मुहैया कराया जाएगा। राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को यह घोषणा की। इस घोषणा से एक दिन पहले राज्य सरकारों ने बंद से प्रभावित हुए समाज के कमजोर वर्ग के लिए 2,200 करोड़ की आर्थिक सहायता की घोषणा की थी।

पटनायक ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राज्य भर में 114 शहरी निकायों के अंतर्गत सड़क किनारे दुकान लगाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को तीन हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे 65,000 पंजीकृत रेहड़ीवाले लाभान्वित होंगे। इसके अतिरिक्त बंद के दौरान सभी ग्राम पंचायतों के गरीब से भी ज्यादा गरीब सौ से दो सौ चिन्हित लोगों को प्रतिदिन पका हुआ भोजन दिए जाने की भी घोषणा की गयी। पटनायक ने कहा कि स्वयंसेवी संस्थाएं भोजन पका कर गरीबों में वितरण करने का कार्य करेंगी जिसके बाद लोग भोजन अपने घर ले जा कर खा सकेंगे।

संबलपुर: ओडिशा सरकार कोविड-19 की जांच के लिए संबलपुर में एक अस्पताल में प्रयोगशाला स्थापित करने की योजना बना रही है ताकि भुवनेश्वर में स्थित राज्य की एकमात्र प्रयोगशाला पर बोझ कम हो सके। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि राज्य सरकार वीर सुरेन्द्र साई आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान (वीआईएमएसएआर) में बॉयोसेफ्टी लेवल्स 2 (बीएसएल 2) प्रयोगशाला स्थापित करने की कार्यप्रणाली पर काम कर रही है। वीआईएमएसएआर अधीक्षक जयश्री डोरा ने बताया कि संस्थान ने इस संबंध में व्यवहार्यता रिपोर्ट सरकार को भेजी है और जल्द ही इस संबंध में फैसला किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में प्रयोगशाला स्थापित किए जाने की संभावना है। डोरा ने कहा कि प्रयोगशाला के चालू होते ही हम कोविड-19 के संदिग्ध मामलों की यहां 'रीकम्बिनेंट टेक्नोलॉजी पोलिमरीज चेन रिएक्शन जांच कर सकेंगे। अभी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की लार के नमूने भुवनेश्वर के क्षेत्रीय चिकित्सकीय अनुसंधान केंद्र भेजे जाते है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ओडिशा सरकार देश का सबसे बड़ा कोविड-19 अस्पताल बनाने जा रही है। अस्पातल में कुल 1000 बेड होंगे और अगले एक पखवाड़े में यह काम करना शुरू कर देगा। ओडिशा सरकार, कॉरपोरेट्स और मेडिकल कॉलेजों के बीच एक 1000 बेड का एक्सक्लूसिव कोविड-19 ट्रीटमेंट हॉस्पिटल स्थापित करने के लिए एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। ओडिशा सरकार इस अस्पताल को बनाने के लिए तैयारियों में जुट गई है। ओडिशा देश का पहला राज्य होगा जो विशेष रूप से कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल बनाने जा रही है।

ओडिशा में कोरोना वायरस के अभी तक केवल दो मामले सामने आए हैं। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह अस्पताल ओडिशा में किस जगह बनेगा।

इधर असम सरकार ने भी कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक्स स्टेडियम में आइसोलेशन सेंटर का निर्माण शुरू कर दिया है। असम के मंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने इस दौरान वहां पर उपस्थित हैं। बता दें कि असम में अभी तक कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है।

नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर लड़ाई लड़ रहे ओडिशा के स्वास्थ्य कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों को 4 महीने का अग्रिम वेतन भुगतान करना का फैसला लिया है। इसी के साथ ऐसा करने वाला ओडिशा पहला राज्य बन गया है। बता दें कोरोना के प्रकोप के बाद भी स्वास्थ्य कर्मचारी अपने काम में जुटे हुए हैं। बता दें कि ओडिशा में कोरोना वायरस के अब तक दो मामले सामने आए हैं। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कोरोना वायरस का संक्रमण देश में तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक देश में इससे 11 लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी में मौत का दूसरा मामला सामने आया। वहीं, तमिलनाडु में भी एक मौत हुई है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओडिशा सरकार ने पहले ही अपने कई जिलों को लॉकडाउन कर दिया था। हालांकि मंगलवार की रात से पूरे देश को अगले तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में लॉकडाउन का एलान किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख