ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार कर सकती हैं वहीं उनकी बेटी प्रियंका के अमेठी में उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय से अस्वस्थ और पिछले कुछ महीने से पार्टी के कामकाज में सक्रिय नहीं रह रहीं सोनिया के उत्तरप्रदेश में प्रचार करने की संभावना है लेकिन वह रायबरेली तक ही सीमित रहेंगी। उत्तरप्रदेश में सपा के साथ कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन के बाद क्या वह राज्य में प्रचार करेंगी, इस संबंध में लग रही अटकलों को खत्म करते हुए सोनिया ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि वह रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी। सूत्रों ने कहा कि सोनिया और प्रियंका दोनों रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी। उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) ने बसपा मुखिया मायावती पर भाजपा से साठगांठ करने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोटों का बंटवारा कराकर भगवा दल को फायदा पहुंचाने के लिये ही मायावती मुसलमानों को बरगला रही हैं। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बातचीत में कहा कि उनके पास पक्की जानकारी है कि मायावती ने भाजपा के साथ मिलकर बनायी रणनीति के तहत ही करीब 99 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, ताकि मुसलमानों का वोट सपा और बसपा में बंट जाए और ध्रुवीकरण की जुगत में लगी भाजपा इसका फायदा उठा ले। उन्होंने कहा कि सपा साम्प्रदायिक राजनीति नहीं कर रही है, जबकि बसपा भाजपा की मदद करना चाहती है। मायावती भाजपा से अंदरखाने मिली हुई हैं। वह मुसलमानों को बरगलाने और भ्रमित करने के लिये उनसे कह रही हैं कि वे सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देकर उसे बरबाद ना करें। हालांकि मुसलमानों समेत पूरे प्रदेश की जनता शांतिप्रिय है और साम्प्रदायिकता के खिलाफ है, लिहाजा वह किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आएगी। चौधरी ने कहा कि विरोधी लोग सपा सरकार पर मुसलमानों के लिये कुछ ना करने का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इसमें कोई सचाई नहीं है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए प्रथम चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जिलों की 73 सीटों के लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम समाप्त हो गया। इन सीटों के लिए 11 फरवरी को मतदान होना है और मुस्लिम बहुल इस इलाके में ही लगभग तीन साल पहले दंगों का दंश झेल चुके मुजफ्फरनगर और शामली जैसे इलाके शामिल हैं। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं में चले तीखे व्यंग्य वाणों और आरोपों के बावजूद आमतौर पर शांतिपूर्ण रहा प्रचार अभियान अंतत: खून के छींटे भी पडे और तीन जाने भी गयीं। वर्ष 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में इस चरण की 73 में से भाजपा को केवल 11 सीटें मिली थी। मगर दो साल बाद 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस पार्टी ने इस अंचल की सभी लोकसभा सीटों पर अपना परचम फहराया था। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने अपने सहयोगी अपना दल के साथ प्रदेश की 80 में से 73 सीटें जीती थी। पिछले विधानसभा चुनाव में इस अंचल में सपा, बसपा ने 24-24 सीटें जीतकर शानदार कामयाबी हासिल की थी और अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल को 9 तथा कांग्रेस को पांच सीट मिली थी। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिली कामयाबी को विधानसभा में भी दोहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में जोरदार प्रचार अभियान चलाया तथा सपा, बसपा और कांग्रेस पर जोरदार हमले किये।

बुलंदशहर: बुलंदशहर में प्रत्याशी ने विधायक बनने की लालसा में अपने सगे छोटे भाई और उसके दोस्त की हत्या करा दी। मंगलवार को हुए इस दोहरे हत्याकांड का बुधवार को पुलिस ने हैरतंगेज खुलासा किया। पुलिस की मानें तो खुर्जा से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम ने मतदाताओं की सहानुभूति पाकर चुनाव जीतने के मकसद से ही सगे भाई और उसके दोस्त की गोली मारकर हत्या करा दी। पुलिस ने मनोज गौतम और शार्प शूटर फिरोज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पूरे मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा परविंद्र अभी फरार है। खुर्जा सुरक्षित सीट से रालोद प्रत्याशी मनोज गौतम के छोटे भाई विनोद गौतम और भाई के दोस्त सचिन की सोमवार की रात अपहरण के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव मंगलवार की सुबह अगवाल गांव के एक बाग में पड़े मिले थे। मनोज गौतम के ममेरे भाई गुरुदीप ने हत्याकांड में परविंद्र और फिरोज के खिलाफ खुर्जा देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी सोनिया सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में दोहरे हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि चुनाव में राजनीतिक लाभ पाने के लिए प्रत्याशी मनोज गौतम ने ही हत्या कराई। इस मामले का मास्टरमाइंड परविंद्र निवासी दाऊपुर थाना जवां अलीगढ़ को बताया जा रहा है जो अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख