ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बदायूं: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा के ’काम बोलता है’ के नारे को पंचर करने के लिए ’काम नहीं कारनामे बोल रहे हैं’ का तीर चलाया तो जवाब में अखिलेश ने उनके ’मन की बात’ कार्यक्रम की ओर इशारा करते हुए आज उनसे (मोदी) काम की बात करने को कहा। अखिलेश ने एक चुनावी सभा में कहा, वह (मोदी) कहते है कि सपा ने तमाम कारनामे किये। वह टीवी और रेडियो पर मन की बात करते हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे काम की बात कब करेंगे।’ प्रधानमंत्री ने कल अखिलेश पर यह कहते हुए प्रहार किया था,’ अखिलेश जी कहते है कि काम बोलता है जबकि बच्चा-बच्चा जानता है कि आपके कारनामे बोल रहे हैं।’ कुछ वर्षों पहले बदायूं में दो चचेरी बहनों के साथ हुए कथित बलात्कार काण्ड की ओर इशारा करते हुए अखिलेश ने कहा कि सभी दलों के नेता वहां जा पहुंचे और इतना शोर मचा कि मामला सयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुंच गया मगर सीबीआई ने जांच के बाद प्रदेश सरकार को क्लीनचिट दे दी और सरकार को बदनाम करने का खुलासा हो गया। अखिलेश ने यह भी कहा, ‘अच्छे दिन का वादा करके सत्ता में आने वालों का पतन शुरू हो गया है। 2017 विधानसभा चुनाव के बाद 2019 (लोकसभा चुनाव) में उनका सफाया हो जायेगा। उन्हे (भाजपा) बताना चाहिए कि लोगों के लिए क्या काम किया।’ पहले चरण की जिन 73 सीटो के लिए कल मतदान हुआ उनमें सपा के सबसे आगे होने का दावा करते हुए अखिलेश ने कहा कि आने वाले चरणों में भी यह सिलसिला जारी रहने वाला है और सपा को पुन: बहुमत मिलने वाला है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के पहले चरण में पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर आज (शनिवार) छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 64 प्रतिशत वोट पड़े। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने मतदान सम्पन्न होने के बाद देर शाम आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहले चरण में औसतन करीब 64 प्रतिशत मतदान हुआ। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 61. 04 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस दौरान बुलंदशहर में लगभग 64 प्रतिशत, एटा में 73, फिरोजाबाद में 63, नोएडा में 60, गाजियाबाद में 57, हापुड़ में 70, हाथरस में 62, कासगंज में 61, मथुरा में 68, मेरठ में 65, मुजफ्फरनगर में 65, शामली में 63, आगरा में 64, अलीगढ़ में 65 तथा बागपत में करीब 67 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश-ओ-खरोश से मतदान किया। आयोग के निर्देशों के अनुसार जो भी मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केन्द्र में उपस्थित हुआ, उसे वोट डालने दिया गया। पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा और कासगंज जिलों की 73 सीटों पर मतदान हुआ। मतदान केन्द्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गयीं। मतदान के दौरान कुछ जगहों से झड़पें होने की खबरें मिली हैं।

इटावा: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने अभियान की शनिवार को शुरुआत की। मगर उन्होंने ना तो अपने मुख्यमंत्री पुत्र अखिलेश यादव तथा उनकी सरकार का और ना ही सपा-कांग्रेस गठबंधन का नाम लिया। हालांकि उन्होंने सपा सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ़ की। मुलायम ने इटावा जिले की जसवंतनगर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव के लिए ताखा ब्लाक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश का यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। खासतौर से मेरे और शिवपाल सिंह के लिए। मौजूदा विधानसभा चुनाव में पहली बार किसी जनसभा को सम्बोधित कर रहे सपा संरक्षक ने कहा कि विशेष परिस्थितियों में शिवपाल सिंह को जिता देना। सपा के बारे में जो भूमिका लिखी गई है, उस पर नहीं जाना। सपा संस्थापक ने कहा कि नौजवान लोग ही सपा की असली ताकत हैं और सबसे ज्यादा नौजवान सपा के साथ हैं, इसलिए हमारी पार्टी कभी बूढ़ी नहीं हो सकती। उन्होंने अपने भाषण के दौरान ना तो अपने मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश यादव का और ना ही सपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही कांग्रेस का नाम लिया। साथ ही उन्होंने किसी भी विपक्षी दल या नेता की आलोचना भी नहीं की। हालांकि मुलायम ने कहा कि सपा ने सबसे अधिक संख्या में लोगों को रोजगार दिया और जिन नौजवानों को नौकरी नहीं दे पाए उन्हें बेरोजगारी भत्ता दिया है और लड़कियों को कन्या विद्याधन दिया।

बरेली: बदायूं में रैली के मंच से प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए तो मुख्यमंत्री ने बरेली के देवरनिया की रैली में इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बदायूं को बदनाम करने में केंद्र सरकार ही हाथ है, जबकि कटरा रेप और मर्डर कांड की सीबीआई जांच में सच्चाई कुछ और ही निकली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भाजपा शासित राज्यों का रिकार्ड निकलवा कर देखें तो पता चल जाएगा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब है या उन राज्यों की कानून व्यवस्था ज़्यादा बदतर है । देवरनिया की रैली में अखिलेश यादव ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि हाथी वालों से बच के रहना। अगर दोबारा सरकार में आ गए तो और बड़े हाथी बना देंगे। अखिलेश ने कहा कि बसपा ने भाजपा से दोस्ती कर रखी है। पता नहीं, कब एक हो जाएं। बसपा में बगैर नकदी के टिकट नहीं मिलते बसपा के टिकट पर जीतने के बाद ये लोग हमारी और आपकी जेबों से रुपए निकालते हैं। उन्होंने सरकार बनने पर बस में आधा किराया करने की बात कही। सीएम ने कहा कि शहजिल इस्लाम, अताउर रहमान और भगवत ने हमारी साइकिल बचाने में मदद की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख