ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

गाजियाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हाथरस में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम किसानों के कर्ज पर कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने देश का पैसा अमीरों में बांट दिया है। नोटबंदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान लाइन में गरीब ही लगे थे। कोई अमीर नहीं लगा। देश के 50 लोगों के पास 60 फीसदी धन है। वहीं, गाजियाबाद के मुरादनगर में बोलते हुए राहुल ने कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उसपर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गाजियाबाद की रैली में अखिलेश यादव की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और मैंने दिल्ली में इसके लिए कई काम किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता का क्या किया, चाचा का क्या किया, भाई-भतीजों का क्या किया, वो जनता जानती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश आया तो सोचा नौजवान है, पढ़ा लिखा है, कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा पर निराश कर दिया और यूपी का विनाश कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख