ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बिजनौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को यूपी के बिजनौर में रैली करते हुए सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी एक पार्टी नहीं कुनबा है। एक परिवार का कुनबा है। वहीं, दोनों का गठबंधन कुनबे का गठबंधन है। एक कुनबे ने पूरे देश को बर्बाद कर दिया तो वहीं, दूसरे ने यूपी को बर्बाद कर दिया है। इससे पहले पीएम ने कहा कि सपा ने निर्दोष बीजेपी कार्यकर्ताओं को गलत मामलों में फंसाया। उन्हें जेल में ठूंस दिया। क्या सरकार का उपयोग ऐसे करते हैं कि अपने विरोधियों को जेल में डाल दें। इसके लिए सपा ने कानून का दुरुपयोग किया। पीएम मोदी ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनावों में बिजनौर न आ पाने के बावजूद लोगों ने प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने पूछा कि क्या यूपी सरकार मां बेटियों की रक्षा करने वाली है? क्या किसानों का भविष्य अच्छा करने वाली है? पीएम मोदी ने कहा कि मैं देख रहा हूं कि पूरे यूपी में परिवर्तन की एक लहर और आंधी चल रही है। ये बचने के लिए जो महीने पहले लड़ाई लड़ते थे। 27 साल यूपी बेहाल, आपस में तूतू मैं-मैं करते थे। लेकिन जब उन्होंने देखा कि चाराें ओर कमल दिखाई दे रहा है तो दोनों गले लग गए। पीएम मोदी ने आगे कहा कि अखिलेश के बारे में लगता था कि पढ़ा-लिखा नौजवान है। हो सकता है कि अभी सीखने का प्रयास कर रहा है। मुझे आशा थी कि शायद राजनीति में कोई नौजवान पांच दस साल में धीरे धीरे तैयार हो जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस के एक ऐसे नेता जो बचकाना हरकतें करते हैं।

लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये हुए सपा और कांग्रेस के गठबंधन को हताशा में किया गया ‘अवसरवादी’ गठजोड़ करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि बसपा इस बार हारी हुई लड़ाई लड़ रही है। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि प्रदेश की जनता ने भाजपा को सशक्त विकल्प मान लिया है और प्रदेश विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस का गठबंधन ‘अवसरवादी’ गठजोड़ है। यह हताशा में किया गया गठबंधन है, क्योंकि ये दोनों ही पार्टियां कमजोर हैं। सपा ने स्वीकार कर लिया है कि वह कमजोर हो चुकी है, इसी लिये उसने ‘स्मृति लोप’ से ग्रस्त उस कांग्रेस से गठबंधन कर लिया, जिसकी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव हमेशा मुखालिफत करते रहे। सिंह ने कहा कि जहां तक बसपा का सवाल है तो वह ‘हारी हुई लड़ाई’ लड़ रही है। उसकी हताशा का आलम यह है कि उसकी मुखिया मायावती चुनाव में साम्प्रदायिक आधार पर वोट मांग रही हैं। वह विभाजन की राजनीति कर रही हैं। लोकतंत्र में जाति या मजहब के आधार पर वोट की अपील नहीं की जानी चाहिये। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत के पास अनेकता में एकता की शक्ति है। इतने बड़े देश को जाति या मजहब के आधार पर नहीं चलाया जा सकता। भाजपा ने देश के इस चरित्र को देखते हुए ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया है।

कानपुर: समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और डिम्पल यादव ने कानपुर के आसपास की समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशियों के लिये वोट मांगे। सपा की राज्यसभा सांसद जया बच्चन और लोकसभा सांसद डिम्पल यादव गुरुवार को कानपुर और कानपुर देहात की महिला प्रत्याशियों अरूणा कोरी, अरूणा तोमर और सीमा सचान के लिये वोट मांगे। इस अवसर पर कन्नौज की सांसद डिम्पल यादव ने कहा कि नेताओं के लिये कहा जाता था कि जो गरजते है वह बरसते नहीं है लेकिन हमारी पार्टी गरजी भी और बरसी भी। हमने 2012 के चुनाव में जो वायदे किये थे उससे ज्यादा पूरे किये। सपा सरकार ने प्रदेश में 18 लाख छात्र छात्राओं को लैपटाप दिये। उन्होंने कहा कि अब कई अन्य पार्टियां वादा कर रही है कि वह भी उत्तर प्रदेश के छात्रों को लैपटाप देंगी, उन सरकारों से पूछियें कि उनकी अन्य राज्यों में जो सरकार है वहां उन्होंने कितने छात्रों को लैपटाप दिये हैं। अब अगर इस बार हमारी सरकार सत्ता में आई तो हम लोगों को सरकार से सीधे जोड़ने के लिये स्मार्टफोन भी देंगे ताकि उन्हें सरकार के कामकाज की हर जानकारी उनके फोन पर ही मिल जाये। डिम्पल ने कहा कि अखिलेश और उनकी सरकार ने शहरों में 24 घंटे बिजली दी तथा गांवों में 14 घंटे बिजली दी। फिर सरकार में आये तो गांवों में भी 24 घंटे बिजली देंगे। जनसभा में महिलाओं की भारी भीड़ को देखते हुये उन्होंने कहा कि इस बार सरकार बनने पर एक करोड़ महिलाओं को पेंशन देने और महिलाओं को प्रेशर कुकर देने की भी योजना है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 15 फरवरी को होने वाले दूसरे चरण के मुकाबले में 107 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं जबकि 256 करोड़पति हैं। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने छह राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों, छह राज्य स्तर की पार्टियों, 80 गैर मान्यता प्राप्त दल सहित 92 राजनीतिक दलों और 206 निर्दलियों समेत 92 राजनीतिक दलों 721 उम्मीदवारों में 719 की ओर से दाखिल हलफनामे का विश्लेषण किया है। एडीआर ने जारी इस रिपोर्ट में कहा, ‘विश्लेषण किये गए 719 उम्मीदवारों में 107 (15 प्रतिशत) उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं । कुल 84 उम्मीदवारों (12 प्रतिशत) ने हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि सहित गंभीर आपराधिक मामले घोषित किये हैं।’ इसमें कहा गया है कि भाजपा के 67 में 16, बसपा के 67 में 25, रालोद के 52 में छह, सपा के 51 में 21, कांग्रेस के 18 में छह उम्मीदवारों और 206 निर्दलीय उम्मीदवारों में 13 ने अपने-अपने हलफनामे में अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किये हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख