ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

बिजनौर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गांव में 16 और 18 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है। अगली बार सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाएगी। अखिलेश यादव आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में बिजनौर के कीरतपुर में रैली को संबोधित करते हुए मायावती पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ ने भाजपा से कई बार समझौता किया है। अखिलेश ने आगे कहा कि पुलिस भर्ती को आसान बनाने का काम किया है। गरीब महिलाओं को पेंशन दी गई है। और ये सीधे खाते में पहुंचाई जा रही है। सरकार बनने पर महिलाओं से बसों में आधा किराया लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाथी वाली सरकार (बसपा) कह रही है अब हाथी नहीं लगाएंगे, काम करेंगे। हम कई सालों से देख रहे हैं जो हाथी खड़े हैं, वो बैठे नहीं और जो बैठे हैं, वो खड़े नहीं हुए। पूरा पैसा पत्थरों पर लगा दिया। यूपी सीएम ने कहा कि 108,102 एंबुलेंस सेवा घर-घर तक पहुंच रही है। इससे सभी को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को समझ नहीं आ रहा है कि किधर जाएं। वो कहते हैं कि आंधी चल रही है, लेकिन हमने तो हवा भी नहीं देखी उनकी कहीं पर। हम यहां शानदार मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं।

कई जगह पहले ही मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख