नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों का प्रचार कर सकती हैं वहीं उनकी बेटी प्रियंका के अमेठी में उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार के लिए जाने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक कुछ समय से अस्वस्थ और पिछले कुछ महीने से पार्टी के कामकाज में सक्रिय नहीं रह रहीं सोनिया के उत्तरप्रदेश में प्रचार करने की संभावना है लेकिन वह रायबरेली तक ही सीमित रहेंगी। उत्तरप्रदेश में सपा के साथ कांग्रेस के चुनाव पूर्व गठबंधन के बाद क्या वह राज्य में प्रचार करेंगी, इस संबंध में लग रही अटकलों को खत्म करते हुए सोनिया ने कथित तौर पर पुष्टि की है कि वह रायबरेली निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी। सूत्रों ने कहा कि सोनिया और प्रियंका दोनों रायबरेली और अमेठी में प्रचार करेंगी। उनका कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है।
अमेठी और रायबरेली में राज्य के चौथे और पांचवें चरण में 23 और 27 फरवरी को चुनाव होगा।