- Details
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा की 403 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के लिए 11 जिलों की 67 सीटों के लिए प्रचार अभियान आज (सोमवार) शाम समाप्त हो गया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों सहारनपुर मुरादाबाद बिजनौर संभल रामपुर बरेली अमरोहा पीलीभीत खीरी शाहजहांपुर और बदायूं की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है। दूसरे चरण में मतदान वाली 67 सीटों में पिछले चुनाव में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी को 34 सीटें मिली थी, जबकि दूसरे नम्बर रही बसपा को 18 भाजपा को 10 कांग्रेस को 3 और अन्य को 2 सीटें मिली थी। पहले चरण की ही तरह दूसरे चरण की तमाम सीटों के लिए भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह चुनाव प्रचार की अगुवाई की और केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह समेत दर्जन भर मंत्री ने भाजपा के लिए प्रचार किया। कांग्रेस सपा गठबंधन की ओर से राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जमकर प्रचार किया।
- Details
लखीमपुर खीरी: यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लखीमपुर खीरी में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब समाजावादी का सूपड़ा साफ हो गया तो अब गठबंधन की जुगत में लग गए और परिवार भी बिखर गया। अब सपा कांग्रेस की शरण में बैठ गई। जिन राम मनोहर लोहिया जीवनभर कांग्रेस के खिलाफ लड़ते रहे उन्हें आज सपा ने अपमानित किया है। सिर्फ कुर्सी के मोह में सपा कांग्रेस की गोद में बैठ गई है। पहले चरण के मतदान पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'प्रथम चरण में करारा मतदान हुआ है। विकट मतदान हुआ है। पहले चरण के रुख़ ने साफ-साफ बता दिया है कि कितने भी गठबंधन हो जाए सपा बच नहीं पाएगी। जब उन्हें पता चला कि प्रथम चरण में ऐसा हुआ तो उन्हें तीसरा घोषणापत्र जारी करना पड़ा। नए मुद्दे तलाशे जा रहे हैं। आपातकाल के दौरान श्रीमती गांधी ने 20 मुद्दे उठाए थे और एक भी सीट नहीं मिली थी। अब ये 10 मुद्दे लेकर आए हैं तब भी कुछ नहीं होगा। उन्हें अब कोई आशा नजर नहीं आ रही है।' पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में पांच साल से अखिलेश यादव की सरकार है। उन्हें अब पांच साल काम का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती पेश करते हुए कहा कि 'मैं यहीं से लखनऊ जाने को तैयार हूं। वह भी आएं। दोनों टिकट लेकर वहां जाएंगे।' उन्होंने मेट्रो प्रोजेक्ट की बात करते हुए कहा कि लोगों को मूर्ख बनाया गया है। आज भी मेट्रो ट्रेन नहीं है। केवल फीता काटा गया है।
- Details
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की पहले दो चरणों की 140 सीटों में से 90 से अधिक सीटें जीतने का भरोसा जताते हुए आज यहां कहा कि इन दो चरणों में भाजपा का मुकाबला बसपा से रहा। शाह ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया, जहां तक पहले चरण में मतदाताओं के रुझान की बात है तो भाजपा 50 से अधिक सीटे जीत रही हैं। पहले दो चरणों में भाजपा को 90 से अधिक सीटें मिलने वाली हैं। इन दो चरणों में मुख्य मुकाबला बसपा से रहा जबकि आगे के चरणों में मुकाबला सपा से रहने वाला है। उन्होंने दावा किया कि पार्टी के संकल्पपत्र में घोषित मुद्दे मसलन लघु और सीमांत किसानों की फसली ऋण माफी, शून्य ब्याज पर कर्ज, एन्टी रोमियो दल का गठन और महिलाओं, नौजवानों और आम जन से जुड़े तमाम घोषणाएं जनता को पसन्द आई है। सपा कांग्रेस गठबंधन को अपवित्र करार देते हुए शाह ने कहा कि यदि सपा को लोहिया के विचारों का ख्याल रहता तो वह कांग्रेस से समझौता नहीं करती। शाह ने कहा कि यह उन लोगों का गठबंधन है जिन्होंने भ्रष्ट सरकारें चलाई। इस सरकार में यूपी बेहाल रहा और दंगों, बलात्कारों और हत्याओं की घटनाओं में बेतहाशा बढोत्तरी हुई है। जाति और मजहब के नाम पर तुष्टीकरण के कारण लोगों को पीड़ा हुई और विकास के मामले में सपा सरकार बुरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि सपा कांग्रेस गठबंधन दोनों की गलतियों पर पदार् डालने की कोशिश है। मगर चुनाव में उसकी पोल खुलने वाली है।
- Details
सीतापुर: बसपा मुखिया मायावती ने पहले चरण में कल 73 विधानसभा सीटों के लिए हुए मतदान को पूरी तरह से अपनी पार्टी के पक्ष में जाने का दावा करते हुए कहा है कि बसपा की सरकार बनने के सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। मायावती ने रविवार को यहां एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रथम चरण का मतदान बसपा के लिए उत्साहवर्धक रहा है हम सभी सीटें जीत रहे हैं। प्रदेश में बसपा की सरकार बनने की दिशा में यह महत्वपूर्ण संकेत है।’ प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए बसपा मुखिया ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने वाली है और बसपा सरकार बनते ही प्रदेश से जंगल राज समाप्त हो जायेगा। सपा कांग्रेस गठबंधन को अवसरवादी करार देते हुए मायावती ने कहा, ‘गठबंधन राजनीतिक अवसरवाद है-- कांग्रेस ने उस सपा से हाथ मिला लिया है जिसकी सरकार भाजपा के इशारे पर चलती है।’ उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने केवल अराजकता और भ्रष्टाचार दिया है, प्रदेश में 500 से अधिक दंगे हुए हैं। यह भी कहा कि सपा मतदाताओं में फूट है-- एक खेमा अखिलेश की तरफ है तो दूसरा शिवपाल की तरफ.. दोनों एक दूसरे को हराने के लिए काम करेंगे। भाजपा की आलोचना करते हुए मायावती ने कहा कि नोटबंदी से लोगों को बहुत तकलीफ हुई यह नब्बे प्रतिशत जनता के लिए पीड़ादायी रहा।
- देश
- प्रदेश
- आलेख
- गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
- सी-17 अमेरिकी सैन्य विमान से अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजा
- ज्वलंत मुद्दों पर जवाब नहीं देकर पीएम मोदी ने चुनावी भाषण दिया:विपक्ष
- "विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है": पीएम मोदी
- महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने भाषण में नकार दें: अखिलेश
- 'महाराष्ट्र में हिमाचल की आबादी जितने नए वोटर जोड़े गए': राहुल गांधी
- सोनिया गांधी और पप्पू यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
- 'राहुल गांधी विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं': विदेश मंत्री जयशंकर
- जया बच्चन ने मीडिया पर उतारा गुस्सा, कहा- "संगम में लाशें फेंकी गईं"
- 'मेक इन इंडिया' अच्छा आइडिया, सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल
- योगी के खिलाफ बयान देने पर सपा के पूर्व विधायक के खिलाफ केस दर्ज
- टीटीडी ने 'गैर हिंदू' कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की
- मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने चुनाव प्रक्रिया को ध्वस्त किया: अखिलेश
- दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
- दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े
- दिल्ली की 70 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 33.31% वोटिंग
- दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग जारी,राहुल समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट
- दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
- गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
- दिल्ली के कुछ इलाकों में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठिठुरन, छाए रहेंगे बादल
- दिल्ली यानि "मिनी इंडिया" का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
- अमेरिका को दुनिया की ‘बिटकॉइन महाशक्ति’ बनाएंगे डोनाल्ड ट्रंप
- नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप का शपथ समारोह: "शी से यारी...मोदी से दूरी"!
- पीएम मोदी को लेना चाहिए भारत रत्न सम्मान
- शालीनता की प्रतिमूर्ति डॉ मनमोहन सिंह, बेवाक करते थे पत्रकारों से चर्चा
- दिल्ली चुनाव में बीजेपी अपने एनडीए सहयोगियों संग किस्मत आजमाएगी
- अमेरिका में एक ऐसा राज्य जो दूसरे देशों के लोगों के लिए है धनकुबेर!
- महाराष्ट्र और झारखंड़ चुनाव नतीजे तय करेंगे पीएम मोदी का भविष्य
- इंडोनेशिया में नई वीजा पॉलिसी के बाद विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ी
- खूंखार इजरायली खुफिया एजेंसी "मोसाद" ऐसे देती है टारगेट को अंजाम