ताज़ा खबरें
गाजा पर ट्रंप का प्रस्ताव अस्वीकार्य, मोदी सरकार रुख स्पष्ट करे: कांग्रेस
दिल्ली चुनाव: 11 एग्जिट पोल्स में से 9 में बीजेपी को बहुमत के आसार
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाम 5 बजे तक 57.70 फीसद वोट पड़े

शाहजहांपुर/बदायूं: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने पुत्र मोह के चलते कदम-कदम पर अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है। अब शिवपाल के समर्थक मुख्यमंत्री अखिलेश के प्रत्याशियों को हराने के लिए काम करेंगे। मायावती ने शाहजहांपुर और बदायूं में आयोजित चुनावी जनसभाओं में कहा कि सपा ने अखिलेश रूप में एक ‘दागी’ चेहरे को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया है। मुजफ्फरनगर और मथुरा में दंगों के साथ ही बुलंदशहर में शर्मनाक बलात्कार कांड हुआ। सपा सरकार अपराधों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई। ऐसे दागी मुख्यमंत्री को इस बार जनता नकार देगी। उन्होंने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम ने पुत्र मोह के कारण कदम कदम पर अपने भाई शिवपाल यादव को अपमानित किया है अब शिवपाल के समर्थक मुख्यमंत्री अखिलेश के प्रत्याशियों को हराने के लिये काम करेंगे। अल्पसंख्यक समाज दो खेमों में बंट चुकी सपा को वोट देकर उसे खराब ना करे। शिवपाल यादव खेमे के लोग अखिलेश खेमे के लोगों को नहीं जीतने देंगे। बसपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा अल्पसंख्यकों की दुश्मन है, इसी के कारण उसने तीन तलाक में दखल देने की कोशिश की है। अल्पसंख्यक भी इसे लेकर काफी चिंतित है। इसके अलावा अल्पसंख्यकों के चिंतित होने का एक कारण यह भी है कि उन्हें आतंकवाद के नाम पर शक की नजरों से देखा जा रहा है।

बिजनौर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि गांव में 16 और 18 घंटे बिजली पहुंचाई जा रही है। अगली बार सरकार बनने पर 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाएगी। अखिलेश यादव आज कई रैलियों को संबोधित करेंगे। इसी कड़ी में बिजनौर के कीरतपुर में रैली को संबोधित करते हुए मायावती पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बुआ ने भाजपा से कई बार समझौता किया है। अखिलेश ने आगे कहा कि पुलिस भर्ती को आसान बनाने का काम किया है। गरीब महिलाओं को पेंशन दी गई है। और ये सीधे खाते में पहुंचाई जा रही है। सरकार बनने पर महिलाओं से बसों में आधा किराया लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हाथी वाली सरकार (बसपा) कह रही है अब हाथी नहीं लगाएंगे, काम करेंगे। हम कई सालों से देख रहे हैं जो हाथी खड़े हैं, वो बैठे नहीं और जो बैठे हैं, वो खड़े नहीं हुए। पूरा पैसा पत्थरों पर लगा दिया। यूपी सीएम ने कहा कि 108,102 एंबुलेंस सेवा घर-घर तक पहुंच रही है। इससे सभी को मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा वालों को समझ नहीं आ रहा है कि किधर जाएं। वो कहते हैं कि आंधी चल रही है, लेकिन हमने तो हवा भी नहीं देखी उनकी कहीं पर। हम यहां शानदार मेडिकल कॉलेज बनाना चाहते हैं।

बुलन्दशहर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन प्रदेश में ही नहीं, बल्कि देश की राजनीति में भी नई दिशा तय करेगा। प्रदेश की जनता देख रही है कि दो युवा तथा दो पार्टी एक मंच पर खड़े होकर प्रदेश की सूरत बदल देंगे। राहुल गांधी आज खुर्जा में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि वह देश की गरीब जनता व निर्धन वर्ग की मदद न करके केवल 50 परिवारों की मदद कर रहे हैं और उन्हीं अमीर परिवारों के एक लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी जी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात करते हैं लेकिन काम देश के 50 अमीर घरानों के लिए करते हैं। नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि बैंको की लाइन में गरीब और मजदूर किसान लगा ना कि अमीर घरानों के सूट-बूट वाले लोग। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में मोदी ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का वायदा किया था उनका यह वायदा केवल छलावा था। उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज माफी का आश्वासन दिया गया लेकिन कर्ज सिर्फ अमीरों का माफ किया गया। प्रदेश में गठबंधन की हवा नहीं आंधी चल रही है। प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी।

गाजियाबाद: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को हाथरस में रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम किसानों के कर्ज पर कुछ नहीं बोलते हैं। उन्होंने देश का पैसा अमीरों में बांट दिया है। नोटबंदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के दौरान लाइन में गरीब ही लगे थे। कोई अमीर नहीं लगा। देश के 50 लोगों के पास 60 फीसदी धन है। वहीं, गाजियाबाद के मुरादनगर में बोलते हुए राहुल ने कहा कि मैं वो दिन देखना चाहता हूं, जब ओबामा साहब बेड शीट खरीदें और उसपर मेड इन उत्तर प्रदेश लिखा हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गाजियाबाद की रैली में अखिलेश यादव की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं भ्रष्टाचार हटाना चाहता हूं और मैंने दिल्ली में इसके लिए कई काम किए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता का क्या किया, चाचा का क्या किया, भाई-भतीजों का क्या किया, वो जनता जानती है। उन्होंने कहा कि अखिलेश आया तो सोचा नौजवान है, पढ़ा लिखा है, कुछ अच्छा करने की कोशिश करेगा पर निराश कर दिया और यूपी का विनाश कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख