ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: शिक्षामित्रों को जुलाई महीने का वेतन अब तक नहीं मिला है। वहीं, सातवें वेतनमान का एरियर भी बकाया है। शिक्षामित्र लगातार सरकार पर इन दोनों भुगतानों को लेकर दबाव बना रहे हैं। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ छूट देते हुए उन्हें टीईटी पास करने के बाद समायोजित करने की राह भी सुझाई है। इस निर्णय के बाद समायोजित शिक्षामित्रों को लेकर सरकार मंथन कर रही है। एक हफ्ते बीत जाने के बाद भी जुलाई का वेतन नहीं दिया गया है। वहीं सातवा वेतनमान लागू होने के बाद जनवरी 2016 से अब तक केवल 4 महीने का एरियर ही मिला है। ऐसे में सातवें वेतनमान का 15 महीने का एरियर अभी बकाया है। शिक्षामित्र संगठनों ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल से मिल कर जुलाई माह के वेतन व एरियर के भुगतान की मांग रखी है। सुश्री जायसवाल ने अपर सचिव को निर्देशित किया है कि इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई की जाए। वहीं कुछ जिलों में उनकी उपस्थिति को लेकर भी असमंजस बना है कि उनके हस्ताक्षर शिक्षक के तौर पर लिए जाएं या फिर शिक्षामित्र को लेकर।

लखनऊ: यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में आज एटीएस ने एक संदिग्ध आतंकवादी को धरदबोचा। यह दहशतगर्द बांग्लादेश का है और वहां के आतंकी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़ा है। यह संगठन 'अलकायदा' से प्रेरित है. संदिग्ध आतंकी के पास फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड के अलावा कई दस्तावेज मिले हैं। यूपी के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) ने बांग्लादेश के आतंकवादी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़े एक संदिग्ध दहशतगर्द को आज राज्य के मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया।एटीएस के महानिरीक्षक असीम अरुण ने यहां बताया कि दस्ते ने अब्दुल्ला अल मामून नामक व्यक्ति को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मुजफ्फरनगर जिले के कुटेसरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि वह बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ‘अन्सारुल्ला बांग्ला टीम’ से जुड़ा है। अन्सारुल्ला बांग्ला टीम कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन द्वारा गठित किए गए आतंकवादी संगठन ‘अलकायदा’ से प्रेरित तंजीम बताई जाती है। अरुण ने बताया कि बांग्लादेश के मोमिन शाही जिले के हुसनपुर गांव का रहने वाला अब्दुल्ला पिछले करीब एक माह से मुजफ्फरनगर के कुटेसरा में रह रहा था

लखनऊ: नेपाल से पानी छोड़े जाने और लगातार हो रही बारिश से यूपी में बाढ़ का कहर लगातार जारी है। एक तरफ गंगा नदी तो दूसरी तरफ अन्य नदियां उफान पर हैं। यूपी में बांदा, बलिया, वाराणसी, सोनभद्र, इलाहाबाद, गाजीपुर, जालौन और महोबा समेत कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। इसके चलते लोग अपने गांव से पलायन करने के लिए मजबूर हो गए हैं। तो वहीं प्रशासन की तरफ से राहत कार्य जारी है। तो कई जिलों में प्रशासन द्वारा सैकड़ों गावों को हाई अलर्ट भी जारी किया गया है। बांदा में शनिवार सुबह केन का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया जिसके चलते प्रशासन ने जिले के करीब 75 गांवों को बाढ़ पीड़ित घोषित कर दिया है। शहर के छाबी तालाब, खुटला, निमनी पार, क्योटरा और राजघाट इलाकों में केन नदी का पानी घुस गया है। हालांकि, बांदा में बारिश अभी बंद है लेकिन केन नदी का जलस्तर एमपी में बारिश बंद न होने की वजह से लगातार बढ़ रहा है। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी पर इन दिनों गंगा का प्रकोप जारी है। गंगा खतरे का निशान पार कर चुकी हैं और अभी भी 2 सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है।

लखनऊ: गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला। छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा-'यूपी में बंदूकबाज हैं तो गुजरात में पत्थरबाज।' अपने विधायकों के इस्तीफे पर कहा-'आम तोडऩे का सीजन चला गया तो वे हमारे एमएलसी तोड़ रहे। यह भी पत्थरबाजी ही है।' इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर भी भाजपा पर तंज किया-'पत्थर फेंको, एमएलसी तोड़ो।' इस मौके पर उन्होंने आबादी के हिसाब से आरक्षण की मांग भी उठाई। अखिलेश ने कहा कि जिन विधान परिषद सदस्यों ने इस्तीफा दिया, उनका भाजपा से पहले से ही लगाव था। उनके जाने के बाद पार्टी साफ होगी और अपने संघर्ष के बूते फिर खड़ी हो जाएगी। इससे पहले उन्होंने छोटे लोहिया की 85वीं जयंती पर जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समर्थकों को समाजवाद को और मजबूत करने का संकल्प दिलाया। कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। समाज की हर बुराई, अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ समाजवादियों का आंदोलन जारी रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख