ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने साल 1993-95 में नोएडा में हुए जमीन आवंटन घोटाले में उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्य सचिव नीरा यादव की दोषसिद्धि को बुधवार को बरकरार रखा लेकिन उन्हें मिली तीन साल कैद की सजा को घटाकर दो साल कर दिया। न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ और न्यायमूर्ति आर भानुमति की एक पीठ ने इसी मामले में पूर्व आईएएस अधिकारी राजीव कुमार की दोषसिद्धि को भी बरकरार रखा। न्यायालय ने उन्हें मिली तीन साल कैद की सजा को घटाकर दो साल कर दिया। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि वर्ष 1971 के बैच की आईएएस अधिकारी नीरा ने नोएडा में मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद पर रहते हुए नियमों का उल्लंघन किया और एक अहम भूखंड एक उद्योगपति को आवंटित कर दिया था। सीबीआई ने यह भी आरोप लगाया कि नीरा ने गेस्ट हाउस के रूप में प्रयोग करने के लिए तय भूखंड का इस्तेमाल बदलने के लिए वर्ष 1983 के बैच के आईएएस अधिकारी राजीव कुमार के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रची। उनपर नियमों का उल्लंघन करके इसका क्षेत्रफल बढ़ाने का भी आरोप है। इस घटनाक्रम के दौरान राजीव उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रद्द किए जाने के बाद से आंदोलनरत शिक्षा मित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिला। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में योगी द्वारा मिले आश्वासन के बाद शिक्षा मित्रों ने आंदोलन खत्म कर बुधवार से काम पर लौटने का निर्णय लिया। दरअसल, सोमवार को शिक्षा मित्रों के साथ अपर मुख्य सचिव राजप्रताप सिंह की बातचीत भी विफल होने के बाद शिक्षामित्र मंगलवार को आंदोलन पर थे, जिसके बाद मंगलवार को शिक्षा मित्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी के साथ भेंट की। इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री स्वतंत्र प्रभार अनुपमा जायसवाल भी मौजूद थी। करीब तीन घंटे की इस बैठक के बाद शिक्षा मित्रों ने योगी के आश्वासन के बाद अपना आंदोलन एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद अब शिक्षा मित्र बुधवार से स्कूल जाकर अपना काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वह इस बाबत प्रस्ताव लाने की कोशिश करेंगे। शिक्षा मित्रों का आंदोलन मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद स्थगित कर दिया गया 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज (मंगलवार) कहा कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का बयान निराधार और असत्य है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि शाह का यह कहना कि एक्सप्रेस-वे पर कोई नहीं चलता है, सूरज को ढक देने का भोंडा प्रयास कहा जा सकता है। उन्होंने कहा, 'लखनऊ से दिल्ली तक सभी को पता है कि प्रतिदिन हजारों वाहन एक्सप्रेस-वे से गुजरते हैं। भाजपा की केन्द्र सरकार ने खुद तो कुछ किया नहीं, उत्तर प्रदेश के विकास से चिढ़कर ही अनाप शनाप बोल रहे हैं।' उल्लेखनीय है कि शाह ने कल एक प्रेस वार्ता में एक्सप्रेसवे और मेट्रो से जुडे सवालों के जवाब में कहा था कि भाजपा सरकार ऐसा एक्सप्रेसवे बनाना चाहती है, जिस पर गाडी चल सके। 'हम अखिलेश जैसा एक्सप्रेसवे नहीं बनाना चाहते हैं ... केवल घोषणा नहीं बल्कि ठोस कार्य करना चाहते हैं । हम ऐसी मेट्रो नहीं बनाना चाहते जो चले ही ना।' अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की नौजवानों को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है, विकास कार्य ठप्प हैं। उन्होंने कहा, 'तब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किस आधार पर योगी सरकार को क्लीनचिट दे दी है, समझ से परे है।

लखनऊ: विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके समाजवादी पार्टी के यशवन्त सिंह, बुक्कल नवाब और बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। इस दौरान तीनों एमएलसी ने अपनी पूर्व की पार्टी की तमाम खामियां बताते हुए भाजपा को सबसे बेहतर पार्टी बताया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के समक्ष तीनों नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने भाजपा के रीति-नीति व सिद्धान्तों में आस्था जताई। प्रदेश अध्यक्ष केशव मौर्य ने कहा, सपा बसपा में कार्यकर्ता पीडित हैं। ऐसे लोग अब भाजपा में आकर सुकून महसूस कर रहे हैं। भाजपा हर उस व्यक्ति का स्वागत करेगी जो अच्छा काम करते हैं। यशवन्त सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से परिषद से इस्तीफा दिया है और बिना शर्त पार्टी से जुडे़ हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सिद्धान्तों, आदर्शों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आए हैं। उ‌न्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों के कारण देश विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होने के लिए लगातार आगे बढ़ रहा है। वहीं बुक्कल नवाब ने कहा कि सपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अन्याय हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख