लखनऊ: गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की कार पर पथराव को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी भाजपा पर हमला बोला। छोटे लोहिया स्व. जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा-'यूपी में बंदूकबाज हैं तो गुजरात में पत्थरबाज।' अपने विधायकों के इस्तीफे पर कहा-'आम तोडऩे का सीजन चला गया तो वे हमारे एमएलसी तोड़ रहे। यह भी पत्थरबाजी ही है।' इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर भी भाजपा पर तंज किया-'पत्थर फेंको, एमएलसी तोड़ो।' इस मौके पर उन्होंने आबादी के हिसाब से आरक्षण की मांग भी उठाई। अखिलेश ने कहा कि जिन विधान परिषद सदस्यों ने इस्तीफा दिया, उनका भाजपा से पहले से ही लगाव था। उनके जाने के बाद पार्टी साफ होगी और अपने संघर्ष के बूते फिर खड़ी हो जाएगी। इससे पहले उन्होंने छोटे लोहिया की 85वीं जयंती पर जनेश्वर मिश्र पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और समर्थकों को समाजवाद को और मजबूत करने का संकल्प दिलाया। कहा कि जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। समाज की हर बुराई, अन्याय और गैर बराबरी के खिलाफ समाजवादियों का आंदोलन जारी रहेगा।
नौ अगस्त से इन मुद्दों पर जनता के बीच निकलेंगे। भाजपा पर निशाना साधते अखिलेश यादव ने कहा कि देश का किसान दोगुनी आय की राह देख रहा है। सपा सरकार ने जिलों को सड़क से जोडऩे का काम शुरू किया था। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे जैसी सड़क देश में कहीं नहीं है। अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। आरक्षण के मुद्दे पर हम सरकार से कहेंगे कि किसी जाति को नाराज न करें। आबादी के हिसाब से आरक्षण देना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 30 को कारगिल शहीद के नाम पर आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लूंगा। नौ अगस्त को अयोध्या। लगातार हमारे कार्यक्रम चल रहे हैं। दुनिया के किसी भी हिस्से मे वर्ल्ड फेस्टिवल होगा तो वहां जरूर जाएंगे। कार्यक्रम में सपा नेता किरनमय नंदा, उदय प्रताप सिंह, देवेंद्र यादव, रामगोविंद चौधरी और अहमद हसन, नरेश उत्तम, तारकेश्वर मिश्र, राजेंद्र चौधरी, अरविंद सिंह गोप, मधु गुप्ता, एसआरएस यादव आदि ने भी श्रद्धासुमन अर्पित किए।