ताज़ा खबरें
'दिल्ली हुई आप-दा मुक्त, विकास-विजन-विश्वास की जीत': पीएम मोदी
आप सत्ता से हुई बेदखल, बीजेपी ने 27 साल बाद जीता दिल्ली चुनाव
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था की स्थिति में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर कडी नाराजगी व्यक्त की और महाराजगंज जिले में दो थानाध्यक्षों तथा दायित्वों का सही निर्वहन नहीं करने के लिए नौ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का गुरूवार को निर्देश दिया । योगी ने महाराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की कानून व्यवस्था और जन कल्याणकारी योजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने तीन थानाध्यक्षों और चार अन्य अधिकारियों को स्थानांतरित करने का भी निर्देश दिया । राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, 'मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था में अपेक्षित सुधार न होने पर कड़ी नाराजगी जतायी तथा दायित्वों के सही ढंग से निर्वहन न करने पर दो थानाध्यक्षों को निलंबित करने और तीन थानाध्यक्षों को जनपद से स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये।' प्रवक्ता ने कहा, 'इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन न करने तथा अपने दायित्वों का सही निर्वहन न करने के कारण विभिन्न विभागों के नौ अधिकारियों को निलंबित तथा चार अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से जिले से स्थानान्तरित करने के निर्देश दिये हैं।'

बाराबंकी: यूपी में टोल प्लाजा पर दबंगों के काफिले के टोल न देने की खबरें अकसर सीसीटीवी फुटेज के साथ सुर्खियों में रहती रही हैं। लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके काफिले पर भी ऐसे आरोप लगे हैं। ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ कार्यक्रम में शिरकत के लिये बुधवार को लखनऊ से फैजाबाद जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का काफिला बाराबंकी स्थित टोल प्लाजा पर पथकर दिये बगैर निकल गया। अखिलेश ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसकी भरपाई की बात कही है। अहमदपुर टोल प्लाजा के प्रबन्धक अरुणेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कल सपा अध्यक्ष अखिलेश के काफिले में करीब 200 वाहन टोल प्लाजा से बिना शुल्क दिए निकले थे. इस कारण करीब 17 हजार रुपये के राजस्व की क्षति हुई है। इस बीच, लखनऊ में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इस संबंध में सवाल करने पर अखिलेश ने मीडिया पर तंज करते हुए कहा, ‘‘आपने 200 गाड़ियां क्यों कही? आपको तो एक हजार बताना चाहिये था। हम एक हजार गाड़ियों का पैसा देने को तैयार हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का सीसीटीवी फुटेज होगा, या टोल प्लाजा के प्रबन्धक होंगे, अगर वह मेरे पास विवरण भेज देंगे, तो हम उतनी गाड़ियों का पैसा यहां से भेज देंगे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार अब्दुल्लाह ने खुलासा किया है कि बांग्लादेश के कई युवक पढ़ाई के नाम पर अवैध रूप से भारत आते हैं और दलालों की मदद से यहां का पहचान पत्र बनवा लेते हैं। एटीएस प्रवक्ता ने बुधवार (9 अगस्त) को बताया कि अब्दुल्लाह ने पूछताछ के दौरान बताया, 'बांग्लादेश के कई युवक पढाई के नाम पर त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल के रास्ते अवैध रूप से यहां हिन्दुस्तान आ जाते हैं और फिर दलाल या अन्य लोगों की मदद से यहां का पहचान पत्र बनवा लेते हैं।' प्रवक्ता के मुताबिक अब्दुल्लाह ने बताया कि वह स्वयं भी 2011 में त्रिपुरा सीमा से होकर आया था। उन्होंने बताया कि सहारनपुर में पासपोर्ट बनवाने के लिए उसने 9000 रुपये देने की बात कबूली है। जिस व्यक्ति के माध्यम से पासपोर्ट बनवाया गया, उसकी तलाश की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि अब्दुल्लाह ने अपना मतदाता पहचान पत्र असम के बंगईगांव जिले में अभयपुरी थानाक्षेत्र के नासत्रा गांव से बनवाया बताया है। इस बारे में जानकारी के लिए असम पुलिस से संपर्क किया गया।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) को एक और झटका लग गया है। बुधवार को एक और विधान परिषद सदस्य ने उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान सपा को यह ऐसा चौथा झटका है । पूर्व में इस्तीफा देने वाले तीन सदस्य भाजपा में चले गए हैं। सदन के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि सपा के विधान परिषद सदस्य अशोक बाजपेयी ने सभापति रमेश यादव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। बाजपेयी पिछले करीब एक पखवाड़े के दौरान इस्तीफा देने वाले सपा के चौथे विधान परिषद सदस्य हैं। अशोक वाजपेयी का विधान परिषद में कार्यकाल 30 जनवरी 2021 तक था। अशोक वाजपेयी ने इस्तीफे के बाद पत्रकारों से कहा कि सपा में नेता जी (पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव) की उपेक्षा हो रही थी। जिसने पार्टी को खड़ा किया, उसी की उपेक्षा हो रही है। इस कारण वह खासे आहत थे। हाल ही में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर कहा था कि जिनको जाना है तो जाएं लेकिन बहाना न बनाएं। अगली बार उनकी सरकार बनेगी। सूत्र बताते हैं कि सपा के एमएलसी मधुकर जेतली व राम सकल गूर्जर भी इस्तीफा दे कर भाजपा में शामिल हो सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख