ताज़ा खबरें
पूर्व सीएम केजरीवाल ने हार स्वीकारी, जीत के लिए बीजेपी को दी बधाई
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार पूरे विपक्ष के लिए झटका:योगेंद्र यादव
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी ने 61,710 मतों से जीत का परचम लहराया

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कहा कहा, "जैसे मटका लेने से पहले उसे ठोक-बजाकर देखते हो न, उसी तरह देश की सरकार भी ठोक-बजाकर पसंद करना।" उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पुरातन संस्कारों के सहारे देश का फिर से निर्माण करना चाहती है। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में लखनऊ के साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग समागम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि देश के विकास के लिए किसी भी राजनीतिक पार्टी में तीन बातें होना आवश्यक है। पहला-पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र होना चाहिए, दूसरा-पार्टी में सिद्धांत होना चाहिए और तीसरा-पार्टी में सरकार में आने पर देश और प्रदेश के विकास की भावना होनी चाहिए। पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की बात करते हुए शाह ने कहा, "जिस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं होता है, वह पार्टी घरानों तक सीमित हो जाती है। आज सिर्फ गिनी-चुनी पार्टियों में लोकतंत्र बचा है। भाजपा में लोकतंत्र होने का ही प्रमाण है कि आज पोस्टर चिपकाने वाला भाजपा जैसे दल का अध्यक्ष बनकर आपके सामने खड़ा है।"

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि शिक्षामित्रों को अपमानित किया गया, उनके साथ अन्याय हुआ है, कई जानें गई हैं, जिन शिक्षा मित्रों की जान गई है उनके आश्रितों को 50 लाख रुपये देने चाहिए। नोटबंदी के बहाने भाजपा सरकार ने बैंकों में जनता की गाढ़ी कमाई जमा करा दी लेकिन खाता धारकों को कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी सामाजिक सौहार्द और जातीय सद्भाव में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि हमारी ईश्वर में आस्था है लेकिन प्रचार में नहीं। तरक्की में भारत दुनिया से पिछड़ गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो तरक्की होनी थी नहीं हुई। उन्होंने कहा भाजपा से हमारी लड़ाई इस बात की है कि कौन कितनी तेजी से विकास करता है। विकास कार्य हर हाल में जारी रहने चाहिएं। भाजपा सरकार को विकास की तरफ एक कदम तो बढ़ाना चाहिए। जबकि समाजवादी सरकार ने विकास का बुनियादी ढ़ांचा तैयार किया था। यादव ने शनिवार को खरगापुर, गोमतीनगर विस्तार में एक स्कूल के उदघाटन के अवसर पर कहा कि भाजपा हमें बैकवर्ड कहती है लेकिन हम काम में फारवर्ड है।

लखनऊ: सपा के दो और बसपा के एक सदस्य के विधान परिषद से इस्तीफे पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज (शनिवार) कहा कि भाजपा के ‘‘मुंह खून लग चुका है ’’और उसने लोकतंत्र का भविष्य खतरे में डाल दिया है । मायावती ने एक बयान में कहा कि यह जगजाहिर है कि भाजपा के ‘‘मुंह खून लग चुका है’’ । 'माणिपुर, गोवा ... बिहार और फिर गुजरात के बाद अब उत्तर प्रदेश का ताजा राजनीतिक घटनाक्रम इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का भविष्य खतरे में डाल दिया है।' उन्होंने कहा, 'उत्तर प्रदेश के गैर-भाजपा विधायकों को, जिसमें सपा के दो एमएलसी और बसपा के एक एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह आदि को भाजपा सरकार के आगे अपने घुटने टेकने के बजाय, भाजपा सरकार के शोषण व आतंक से हर प्रकार से मुकाबला करना चाहिये था तथा उनके आगे अपने हथियार कतई नहीं डालने चाहिये थे।' मायावती ने कहा, 'ऐसा करके ही फिर भाजपा सरकार की विद्वेषपूर्ण, अहंकारी, दमनकारी व तानाशाही रवैये वाली कार्रवाइयों को रोका जा सकता है अर्थात उनके आगे घुटने टेकने से अब उनकी हिम्मत और भी ज्यादा बढ़ती चली जायेगी क्योंकि उनके मुँह में अब खून लग चुका है, यह जग-जाहिर है।'

लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज (शनिवार) कहा कि देश में पार्टी की ताकत लगातार बढ़ रही है और अब लक्ष्य ऐसी भारतीय जनता पार्टी बनाने का है, जो 'अपराजेय' हो । शाह ने यहां संगठन की एक बैठक में कहा कि उत्तर प्रदेश में एक बिगड़ी हुई व्यवस्था मिली है । लिहाजा प्राथमिकता के आधार पर तेजी से काम किए जा रहे हैं । 'उत्तर प्रदेश सरकार पहले ही दिन से जनता के काम करने में जुटी हुई है।' उन्होंने कहा, 'तीन महीनों के भीतर किसानों की कर्ज माफी से लेकर रिकार्ड गेहूं की खरीद जैसे वादे पूरे किए गए हैं और पांच सालों के भीतर प्रदेश सरकार संकल्प पत्र में किए गए एक एक वायदे को पूरा करेगी।' भाजपा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शाह ने कहा कि प्रदेश में जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए सरकार बनी है और सरकार के काम उत्तर प्रदेश की जनता के दरवाजे दरवाजे तक पहुंचेंगे। उत्तर प्रदेश के तीन दिन के प्रवास पर आए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के 22 करोड़ लोगों की तरक्की और खुशहाली के लिए दिन रात काम कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख