ताज़ा खबरें
जम्मू-कश्मीर: एलओसी के पास आईईडी ब्लास्ट, सेना के दो जवान शहीद
सेना पर विवादास्पद टिप्पणी मामले में सांसद राहुल गांधी अदालत में तलब
यूपी की 'डबल इंजन' सरकार कर रही है डबल ब्लंडर: अखिलेश यादव
राज्यपाल ने विधानसभा सत्र नहीं बुलाकर किया संविधान का उल्लंघन: कांग्रेस
पंजाब को ऐसा मॉडल बनाएंगे, जिसे देखेगा पूरा देश: सीएम भगवंत मान

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार द्वारा सूबे में सात महीने से गौरव गाथा लिखने की बात कही है। यूपी में मुख्यमंत्री बनने के बाद विकास और सरकार द्वारा किये जा रहे, विकास कार्यों और पहल को उन्होंने गौरव गाथा का नाम दिया है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में ढाई दशक से चल रही जातिवाद, परिवारवाद एवं भ्रष्टाचार की राजनीति को तिलांजलि देकर सात माह से विकास की गौरव गाथा लिखी जा रही है। सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर में नजीबाबाद तहसील की सहकारी चीनी मिल में आज 75 करोड़ रुपये के डिस्टलरी प्लांट का लोकार्पण किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान की बदहाली और राज्य में अराजकता के लिए पिछली सरकारें दोषी है। उन्होंने कहा कि 1990 से जातिवाद, परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति हावी थी, लेकिन सात माह से विकास की गौरवगाथा लिखी जा रही है। किसान ऋण मोचन योजना के प्रमाणपत्र भी वितरित किया जा रहा है।

राज्य की कानून व्यवस्था पर कहा कि पहले अपराधी पुलिस को दौड़ाते थे अब पुलिस उन्हें दौड़ा रही है। पहले व्यापारी पलायन करते थे और अब अपराधी पलायन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रिकार्ड धान खरीद होने तथा अब तक लगभग 20 लाख से अधिक नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देने का दावा किया। यूपी में चीनी मिल की क्षमता तीन हजार से बढ़ाकर पांच हजार टीसीडी की जायेगी और 27 मेगावाट का पावर प्लांट लगाकर इस क्षेत्र को 24 घंटे बिजली दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह प्लांट ना केवल जिले के लिए उपहार है बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के उत्पादकों को भी इसका फायदा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने किसानों की लंबे समय से की जा रही मांग को पूरा करते हुए कहा कि अब 10 ट्राली तक मिट्टी खनन की अनुमति एसडीएम देंगे और बिजनौर के डार्क जोन में रोक हटाकर किसानों को विद्युत कनेक्शन दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए खनन प्रक्रिया जल्द शुरु की जायेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख