ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: कानपुर के पिल्खाना इलाके में एक मल्टीलेवल पार्किंग इमारत जमींदोज हो गया है। इस मल्टीलेवल पार्किंग इमारत के बेसमेंट में कई लोग फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

इमारत किस वजह से गिरी और कितने लोग अभी उसमे फंसे हुए हैं यह अभी साफ नहीं हो पाया है। स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और लोगों को बेसमेंट से निकालने की कवायद जारी है।

मुरादाबाद: इस बार तीन तलाक की दिल दहला देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से आई है। एक सौहर ने अपनी बीवी को इसलिए तलाक दे दिया कि उसे कथित तौर पर ससुराल से दहेज नहीं दिया गया। आश्चर्य की बात यह है कि बीवी गर्भवती थी।

तीन तलाक पर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट के कड़े रुख के बावजूद इससे जुड़े मामलों में कमी नहीं आ रही है। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक गर्भवती महिला को कथित तौर पर उसके पति ने दहेज के लिए तलाक दे दिया।

महिला ने आरोप लगाया है कि उनके पति बाइक के लिए परिवार पर दबाव बना रहे थे जब महिला के परिवार वालों ने गाड़ी देने से मना किया तो उसके सौहर ने तलाक दे दिया। पीडि़ता जेबा खातून का निकाह शोएब नाम के शख्स के साथ 8 महीने पहले हुआ था। मुरादाबाद के एसएसपी रईस अख्तर ने बताया कि शोएब पर उनकी पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया है।

कानपुर; 96.62 करोड़ रुपये के बंद हुए पुराने नोट रखने वाले कानपुर के आरोपी व्यापारी आनंद खत्री को 483 करोड़ रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है।आरोपी खत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा और बैंक नोट्स (देयताओं का समाप्ति) अधिनियम 2017 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि इस नियम के मुताबिक, पुराने नोट रखने पर जेल जाने के साथ पकड़ी गई रकम पर पांच गुना टैक्स देना होता है। जमा न करने की स्थिति पर इसकी भरपाई के लिए उनकी चल-अचल संपत्ति से किए जाने का प्रावधान है।

इस बारे में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट के पूर्व चेयरमैन विवेक खन्ना ने मीडिया को बताया कि पुरानी करेंसी रखने पर फाइन के रूप में पांच गुना टैक्स देना होता है। इस तरह खत्री के पास पकड़ाए 96.62 करोड़ रुपये के बदले उन्हें 483.1 करोड़ रुपये चुकाने पड़ सकते हैं।

लखनऊ: लखनऊ के अलीगंज थाना क्षेत्र स्थित ब्राइटलैंड स्कूल में पहली क्लास के बच्चे पर चाकू से हमले के मामले में पुलिस ने गुरुवार को आरोपी सातवीं क्लास की छात्रा को हिरासत में ले लिया। इससे कुछ ही देर पहले प्रिंसिपल रीना मानस को भी गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर घायल बच्चे से मुलाकात की है।

लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि छात्रा ने छात्र पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला किया है। हमने छात्र की शरीर से मिले लड़की के बाल को डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है। छात्रा को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

पूरा मामला

ब्राइटलैंड स्कूल में मंगलवार को कक्षा-सात की छात्र ने कक्षा-एक के छात्र को चाकू से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब छात्र असेम्बली के बाद अपनी क्लास में जा रहा था। छात्रा उसे बहला कर दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में ले गई। वहां दुपट्टे से उसके हाथ बांधकर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर डाले। छात्र को मरा समझ कर छात्रा बाहर से दरवाजा बंद करके चली गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख