ताज़ा खबरें
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा की डिबाई विधायक डा.अनीता लोधी राजपूत से दुबई से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी कुख्यात गैंगस्टर अली बुदेश भाई के नाम से विधायक के मोबाइल पर व्हाट्सएप पर मैसेज कर मांगी है। तीन दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या की धमकी दी गई है। विधायक ने एसएसपी बुलंदशहर और गाजियाबाद से लिखित में शिकायत करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।

बुलंदशहर के डिबाई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर डा.अनीता लोधी राजपूत वर्ष 2017 में पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। विधायक डा.अनीता लोधी परिवार के साथ गाजियाबाद की वैशाली कॉलोनी के सेक्टर-7 में रहती हैं। विधायक ने एसएसपी को सोमवार को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि 19 मई को उनके मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज दुबई के नंबर से आया। मैसेज करने वाले ने खुद को अली बुदेश भाई बताते हुए 10 लाख रुपये रंगदारी तीन दिन के भीतर देने को कहा। रुपये नहीं देने पर परिवार के सदस्यों की एक-एक करके हत्या करने की धमकी दी गई है।

विधायक ने पत्र में कहा है कि सोमवार को तड़के 1.38 बजे व्हाट्सएप कॉल और एक वॉइस रिकॉर्डिंग आई। फिर सुबह 9.48 बजे व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने अली बुदेश भाई दुबई लिखा है। अंतिम मैसेज में कल तक 10 लाख रुपये की व्यवस्था करने की बात कही गई है. धमकी के बाद से विधायक का परिवार सतर्क हो गया है। विधायक को धमकी मिलने के मामले में पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख