ताज़ा खबरें
वक्फ पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट
प्रधानमंत्री मोदी ने अडानी के लिए 'सीमा सुरक्षा नियमों' को बदला: खड़गे
महाराष्ट्र में 192 संदिग्ध मरीज़ों की पहचान, अबतक आठ मरीज़ों की मौत
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत

लखनऊ: ईवीएम और वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायतों के बाद चुनाव आयोग ने कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 पोलिंग बूथों पर दोबारा मतदान का ऐलान किया है। 30 मई को सभी 73 बूथों पर दोबारा मतदान किए जाएंगे। इनमें से नकुड़ विधानसभा में 23 पोलिंग बूथ, गंगोह विधानसभा में 45 पोलिंग बूथ, थाना भवन में 1 पोलिंग बूथ और शामली में 4 पोलिंग बूथ शामिल हैं। वीवीपैट मशीनों में खराबी की शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान का फैसला किया है।

गड़बड़ियों की शिकायत मिलने के बाद तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर मतदान की अवधि बढ़ाने या दोबारा मतदान की मांग की थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू ने कहा था कि मशीन की वजह से कोई मतदाता वापस नहीं लौटेगा। 28 मई को मतदान खत्म होने के बाद आयोग की ओर से देर शाम जारी आंकड़ों के मुताबिक कैराना सीट पर इस्तेमाल की गई 1705 वीवीपैट मशीनों में से गड़बड़ी की शिकायतों के चलते 355 वीवीपैट (20.82 प्रतिशत) बदलनी पड़ीं।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर कहा कि उपचुनाव में मतदान के दौरान कई शिकायतें मिली। इसमें ईवीएम और वीवीपीएटी मशीनों को लेकर शिकायत थी। इसके चलते कई लोग मतदान नहीं कर पाए और उन्‍हें परेशानी उठानी पड़ी। कई जगह मशीनें खराब है और मशीनें काम नहीं कर रही इससे जो संदेह हो रहा है। मैंने शुरू से कहा है कि मशीनों पर भरोसा नहीं है और आम लोगों का भी मशीनों से भरोसा टूटा है। मैं समझता हूं कि ईवीएम से मतदान होना लोकतंत्र को खतरा है। अखिलेश यादव ने कहा कि भविष्‍य में जो चुनाव हो वह बैलेट पेपर्स से होने चाहिए। बैलेट पेपर से चुनाव होने से लोगों का भरोसा बढ़ेंगा। जहां शिकायतें आई हैं वहां हमें दोबारा वोट डालने का मौका मिलने जा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि गरीब और किसानों ने भाजपा को नकार दिया है। भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया है और कर्ज माफी ने किसानों को नाराज किया। उन्‍होंने कहा कि कैराना और नूरपुर की जनता ने भाजपा के खिलाफ बड़ी संख्‍या में मतदान किया है। भाजपा ने खुद स्‍वीकार किया है बड़ी संख्‍या में मशीनों में खराबी हुई है। आज के जमाने में ये कहना कि गर्मी ज्‍यादा थी इसलिए मशीन खराब हुई।

लखनऊ: कैराना लोकसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव पर यूपी के पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खान ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्‍होंने भाजपा पर मुस्लिम वोटों को खरीदने का आरोप लगाया। दिल्‍ली से रामपुर जाते समय अमरोहा जिले के गजरौला में रुके आजम खान ने यह आरोप लगाए। उन्‍होंने कहा कि इस वक्त हालत ये हैं कि कैराना में मुस्लिम वोट को खरीदने के लिए भी, जैसी हमारी सूचना है, बड़ी रकम के पहुंचने की भी खबर है।

आजम खान ने गन्‍ना किसानों बकाये के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरा। उन्‍होंने भाजपा सरकार पर गन्‍ना खरीद जैसे मुद्दों पर किसानों के शोषण का आरोप लगाया। सपा नेता आजम खान ने कहा कि उपचुनाव तो बहुत अच्‍छा है और जो मुद्दे थे खासतौर पर गन्‍ना बकाये का मुद्दा था। किसानों को अभी तक गन्‍ना बकाये का भुगतान नहीं हुआ है। गन्‍ने के बकाये का भुगतान न होने पर किसान हड़ताल कर रहे हैं। यहां तक कि हड़ताल पर बड़ौत में आंदोलन पर एक किसान की मौत भी हो गई है।

लखनऊ: ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप-प्रत्यारोपों के बीच उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान में क्रमश: लगभग 54 प्रतिशत और 61 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वरलू ने बताया कि मतदान के दौरान तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट तथा लगभग 384 स्थानों पर वीवीपैट खराब होने की शिकायतें मिलीं। उन्होंने कहा, 'शाम छह बजे तक कैराना में 54.17 प्रतिशत तथा नूरपुर विधानसभा में 61 प्रतिशत मतदान हुआ। 2014 में कैराना में 73.05 प्रतिशत, जबकि 2017 में नूरपुर में 66.82 फीसदी मत पड़े थे।'

वेंकटेश्वरलू ने कहा कि प्रदेश के शामली-सहारनपुर जिले के कैराना लोकसभा एवं बिजनौर जिले के नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के तहत सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक उपचुनाव के लिए होने वाले मतदान में कैराना सीट पर 16.09 लाख मतदाता हैं। कैराना में मतदाताओं की संख्या 3.06 लाख मतदाता हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख