ताज़ा खबरें
फराह खान पर धार्मिक भावनाओं के अपमान का आरोप, एफआईआर दर्ज
यूपी के हर व्यक्ति पर 36 हजार कर्ज, हर विभाग में भ्रष्टाचार: अखिलेश
अडानी विवाद पीएम मोदी का व्यक्तिगत नहीं, देश का मामला हैः राहुल

गाजियाबाद: लंबे समय से जोरदार बारिश का इंतजार कर रहे दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार सुबह से ही झमाझम बारिश होने लगी। इससे जहां लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं गाजियाबाद के इंद्रापुरम में एक34 साल के शख्स की शिप्रा सनसिटी में करंट लगने से मौत हो गई है। ये शख्स अपनी बेटी को स्कूल छोड़ने गया था और पानी में पड़े खुले बिजली के तार की वजह से उसे करंट लग गया। पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं

बारिश का सबसे ज्यादा असर गाजियाबाद के वसंधुरा में हुआ है। यहां 4 सी स्थित वार्ता लोक अपार्टमेंट के सामने गुरुवार सुबह हुई बारिश के बाद दो स्थानों पर सड़क धंस गई है। इसके बाद दो अपार्टमेंट के अस्सी फ्लैट्स को खाली कराया गया है। एनडीआरएफ, सिविल डिफेंस, पुलिस और फायर विभाग और प्रशासन की टीम मौके पर राहत कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पांच वर्ष पहले एक बिल्डर ने वार्ता लोक अपार्टमेंट के सामने दूसरा अपार्टमेंट बनाने के लिए करीब 50 फीट गहरा गड्ढा खोदा था, जिसमें अपार्टमेंट के पार्किंग बनाई जानी थी।

लेकिन विवाद के चलते प्रोजेक्ट रुक गया। गुरुवार सुबह बारिश के बाद सड़क के नीचे की मिट्टी खिसककर अपार्टमेंट के लिए खोदे गए गड्ढे में खिसक गई, जिसकी वजह से सड़क करीब 50 फीट नीचे धंस गई।

80 फ्लैट खाली कराए गए

सड़क धंसने के बाद हादसे को देखते हुए प्रशासन ने वार्ता लोक के चार बिल्डिंग से 64 फ्लैट और प्रज्ञा कुंज अपार्टमेंट से एक बिल्डिंग के 16 फ्लैट को खाली करवाया गया। अपार्टमेंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे के चारों और अपार्टमेंट बने हुए हैं, जिनमें मेवाड बिल्डिंग बार शिव गंगा अपार्टमेंट भी शामिल है। हादसे के बाद अन्य अपार्टमेंट के लोग भी दहशत में है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख