ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने देश की प्रमुख जांच एजेंसी सीबीआई में इन दिनों जारी उठापटक को बेहद चिंताजनक बताते हुए आज कहा कि इस संकट के लिये अफसरों से कहीं ज्यादा केन्द्र सरकार ज़िम्मेदार है। मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि सीबीआई में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेपों के चलते पहले भी काफी कुछ गलत होता रहा है। अब इस एजेंसी में जो भी उठापटक हो रही है, वह देश के लिये बहुत बड़ी चिन्ता की बात है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई में इस उठापटक के लिये अफसरों से कहीं ज्यादा केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ज़िम्मेदार है, क्योंकि उसकी द्वेषपूर्ण, जातिवादी तथा साम्प्रदायिकता पर आधारित नीतियों और कार्यों ने सीबीआई ही नहीं, बल्कि हर उच्च सरकारी, संवैधानिक तथा स्वायत्त संस्था को संकट और तनाव में डाल रखा है। बसपा प्रमुख ने कहा कि ताजा घटनाक्रम से जनता में अनेक भ्रान्तियाँ पैदा हो रही हैं और इस बहुचर्चित विषय पर मीडिया में लगातार हो रही बहस से लोगों का सीबीआई पर से भरोसा काफी डगमगाया लगता है।

नोएडा: सोनिया धवन ने दो माह पहले मकान खरीदने के लिए पेटीएम के सीईओ विजय शेखर से चार करोड़ की मांग की थी लेकिन उन्होंने रकम देने से इनकार कर दिया। इसके बाद सोनिया ने पेटीएम का डाटा चोरी कर विजय से 20 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने की साजिश रच डाली। साजिश में उसके पति रूपक जैन की भी अहम भूमिका थी।

एसएसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने बताया कि सोनिया धवन विजय शेखर की काफी करीबी थी। सोनिया ने दो माह पहले गुरुग्राम में एक आलीशान मकान खरीदने के लिए विजय से चार करोड़ रुपये की मांग की। विजय ने पहले तो रकम देने के लिए हामी भर दी लेकिन जब सोनिया ने दबाव बनाया तो उन्होंने टालमटोल करनी शुरू कर दी। इस पर सोनिया और विजय के बीच खाई बनती चली गई। विजय ने एक माह पहले रकम देने से साफ इनकार कर दिया। सोनिया ने यह बात अपने पति को बताई तो दोनों ने फिरौती मांगने की योजना बनाई।

लखनऊ: सपा से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा गठित करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी का चुनाव आयोग में पंजीयन हो गया है और उसे ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया' नाम मिला है। शिवपाल ने यहां आयोजित मोर्चा के एक कार्यक्रम में कहा ‘‘हमारी पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो गया है। अब हमारी पार्टी का नाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया होगा।''

जसवंतनगर सीट से अब भी सपा के विधायक शिवपाल ने सपा से अलग होने के कारणों का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा कि वह हमेशा सपा में एकजुटता चाहते थे, लेकिन कुछ ‘चुगलखोरों और चापलूसों' की वजह से उन्हें मजबूरन पार्टी से किनारा करना पड़ा। उन्होंने कहा ‘‘हम तो हमेशा से परिवार और पार्टी में एकता चाहते थे. हमने लम्बे समय तक इंतजार किया लेकिन ना तो मुझे और ना ही नेताजी (सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव) को उचित सम्मान मिला। हमें तो धकेल कर निकाल दिया गया।‘‘

अयोध्या: अंतरार्ष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगडिय़ा ने मंगलवार को अयोध्या में विवादित रामजन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण और हिन्दुओं के हितों की रक्षा के लिये नये राजनीतिक दल के गठन का ऐलान किया है। सरयू तट पर परमहंस समाधि के निकट हजारों की संख्या में रामभक्तों की संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए श्री तोगडिया ने कहा कि केन्द्र में हिन्दुओं की ऐसी सरकार बनायेंगे जो सत्ता में आने के बाद विवादित श्रीरामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण कराएगी।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव से पहले एक नया राजनैतिक दल बनाएंगे और उस दल से चुनाव लड़कर केन्द्र में हिन्दुओं की सरकार बनाएंगे। पाटीर् के नाम की घोषणा वह तीन महीने बाद दिल्ली में करेंगे। उन्होंने कहा 'हम राम के अनुयायी हैं। धनुष नहीं उठाएंगे। देश में जनता को यह संदेश देंगे कि आगामी लोकसभा चुनाव में बटन दबाकर हिन्दुओं की सरकार बनवायें जिससे भव्य मंदिर का निर्माण हो सके।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख