ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
गुजरात मॉडल सिर्फ छलावा, राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज: कांग्रेस
केरलः नफरती भाषण मामले में बीजेपी नेता पीसी जॉर्ज को जेल भेजा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल
सर्वविदित है, चुनावी वर्ष में पीएम को बिहारियों की चिंता सताएगी: तेजस्वी
अब इधर-उधर नहीं... पीएम मोदी के नेतृत्व में काम आगे बढ़ेगा: नीतीश

लखनऊ: सपा के साथ गठबंधन कर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा के प्रत्याशियों की एक कथित सूची सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी ने इसे फर्जी करार दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर. एस. कुशवाहा ने शाम में जारी एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके फर्जी हस्ताक्षर से जारी एक पत्र को प्रमुखता से प्रचारित किया जा रहा है। इसमें बसपा द्वारा 38 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी कथित तौर पर घोषित कर दिए गए हैं, जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने ऐसा कोई भी पत्र जारी नहीं किया है।

कुशवाहा ने कहा कि वह यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अभी तक बसपा और सपा के शीर्ष नेतृत्व ने यह घोषित नहीं किया है कि उनके प्रत्याशी कौन - कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसी स्थिति में विरोधियों ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से फर्जी पत्र को डालकर भ्रम फैलाने की कोशिश की है, जिससे उनकी (विरोधियों की) हताशा साफ झलकती है।

बहराइच: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि भारत अपनी परंपरा के मुताबिक पड़ोसियों के साथ रिश्ते बना कर रखना चाहता है ,लेकिन पाकिस्तान के अस्थिरता उत्पन्न करनेवाली गतिविधियों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। सिंह ने लखीमपुर खीरी में सशस्त्र सीमा बल सेक्टर मुख्यालय पर प्रशासनिक भवन, आवासीय परिसर और भोजनालय का उदघाटन करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की अस्थिरता पैदा करनेवाली हरकतों के कारण कश्मीर की समस्या अब भी एक चुनौती बनी हुई है। हालांकि सेना, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, राज्य पुलिस और खुफिया ब्यूरो के अफसर बेहतर समन्वय से काम कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने बहराइच में कहा कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर कहा करते थे कि जिंदगी में दोस्त बदले जा सकते हैं, लेकिन पडोसी नहीं। लिहाजा पड़ोसियो से रिश्ते बनाकर रखने चाहिए. हमारे बाकी सभी पड़ोसी देश इस बात को समझते हैं, लेकिन पाकिस्तान नहीं समझता। मगर, आज नहीं तो कल वह समझ जायेगा।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि हम लोग इस गठबंधन को और विस्तार देंगे और मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली से लेकर के कोलकाता तक और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ हर जगह लोग खड़े हैं। उनके खिलाफ माहौल बन रहा है। अखिलेश यादव ने सोमवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ पार्टी कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि आज हर वर्ग के लोग भारतीय जनता पार्टी को हटाना चाहते हैं। यूपी में गठबंधन हुआ है। इसकी खुशी पूरे देश में है। भाजपा सरकार ने जनता को धोखा दिया है।भाजपा की सरकार ने अहमदाबाद से लेकर के मुंबई तक बुलेट ट्रेन दे दी। हमने कहा था कि बुलेट ट्रेन दिल्ली से चले और लखनऊ आए। लखनऊ से पटना जाए। पटना से रांची जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इसी वजह से इस इलाके की जनता काफी नाराज है।

नाक वह रगड़े जिसकी सरकार जा रही है

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना उनके बयान पर नाखुशी जाहिर की। कहा कि हम क्यों नाक रगड़ें, जिसकी सरकार जा रही है वह नाक रगड़े।

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के गठन के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की। सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव प्रेस को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। तेजस्वी ने कहा कि इस वक्त केन्द्र सरकार की तरफ से देश में अघोषित इमरजेंसी है। तेजस्वी ने कहा कि यूपी और बिहार में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, वह अब एक सीट भी नहीं जीत पाएगी।

उन्होंने कहा कि ये दो प्रदेश यूपी और बिहार ही हैं, जो यह तय करेंगे कि केंद्र में किसकी सत्ता होगी। तेजस्वी यादव ने कहा, 'देश पर खतरा मंडरा रहा है। ये लोग नागपुरिया कानून, आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। मोहन भागवत पहले भी काम कर रहे थे कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए या फिर इसे आर्थिक आधार पर दिया जाए। यह संविधान को खत्म करने जैसा काम है। ये लोग अपना एजेंडा लागू करना चाहते हैं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'भाजपा का यूपी और बिहार में सफाया हो चुका है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख