ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

लखनऊ: सपा के साथ गठबंधन कर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही बसपा के प्रत्याशियों की एक कथित सूची सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पार्टी ने इसे फर्जी करार दिया है। बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर. एस. कुशवाहा ने शाम में जारी एक बयान में कहा कि सोशल मीडिया पर उनके फर्जी हस्ताक्षर से जारी एक पत्र को प्रमुखता से प्रचारित किया जा रहा है। इसमें बसपा द्वारा 38 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम भी कथित तौर पर घोषित कर दिए गए हैं, जबकि हकीकत यह है कि उन्होंने ऐसा कोई भी पत्र जारी नहीं किया है।

कुशवाहा ने कहा कि वह यह भी स्पष्ट करना चाहते हैं कि अभी तक बसपा और सपा के शीर्ष नेतृत्व ने यह घोषित नहीं किया है कि उनके प्रत्याशी कौन - कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। ऐसी स्थिति में विरोधियों ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से फर्जी पत्र को डालकर भ्रम फैलाने की कोशिश की है, जिससे उनकी (विरोधियों की) हताशा साफ झलकती है।

उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के फर्जी दस्तखत से पत्र जारी करना और उसे सोशल मीडिया पर डालना एक आपराधिक कृत्य है। इसके खिलाफ वह कानूनी कार्रवाई करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख