ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के गठन के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अखिलेश यादव और मायावती से मुलाकात की। सोमवार को अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव प्रेस को संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे। तेजस्वी ने कहा कि इस वक्त केन्द्र सरकार की तरफ से देश में अघोषित इमरजेंसी है। तेजस्वी ने कहा कि यूपी और बिहार में भाजपा का सूपड़ा साफ हो गया है, वह अब एक सीट भी नहीं जीत पाएगी।

उन्होंने कहा कि ये दो प्रदेश यूपी और बिहार ही हैं, जो यह तय करेंगे कि केंद्र में किसकी सत्ता होगी। तेजस्वी यादव ने कहा, 'देश पर खतरा मंडरा रहा है। ये लोग नागपुरिया कानून, आरएसएस का एजेंडा लागू करना चाहते हैं। मोहन भागवत पहले भी काम कर रहे थे कि आरक्षण को खत्म कर देना चाहिए या फिर इसे आर्थिक आधार पर दिया जाए। यह संविधान को खत्म करने जैसा काम है। ये लोग अपना एजेंडा लागू करना चाहते हैं।' साथ ही उन्होंने कहा, 'भाजपा का यूपी और बिहार में सफाया हो चुका है।

उन्होंने कहा, उपचुनाव में भी देखने को मिला, जहां सीएम और डिप्टी सीएम भी अपनी सीट नहीं बचा पाए। उस दौरान कांग्रेस भी अलग चुनाव लड़ी थी, लेकिन उसके बाद भी लोगों का अच्छा-खासा समर्थन मिला था। आने वाले चुनाव में भी यह गठबंधन काम करेगा और पूरे देश में इसका संदेश जाएगा।' उन्होंने कहा, 'अखिलेश जी और मायावती जी ने नागपुरिया कानून लागू होने से देश को बचाने की जो कोशिश की है, उसके लिए लोग उन्हें मानेंगे और बधाई देंगे।

उन्होंने कहा, भाजपा ने यूपी में भी गठबंधन को तोड़ने की कोशिश की। अब सीबीआई एजेंसी नहीं रहीं, ये एनडीए के सहयोगी दल जैसी हो गई हैं। यह उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए काम कर रही हैं। लालू यादव जी से नरेंद्र मोदी खतरा महसूस कर रहे थे, इसलिए ही लालू जी अभी जेल में हैं।'

तेजस्वी यादव ने साथ ही कहा कि कई पत्रकार और कलाकारों को गालियां दी जा रही है, उन्हें पाकिस्तान जाने के लिए कहा जा रहा है। जैसा देश का माहौल है, उसे देश की जनता देख रही है। आने वाले समय में पता लग जाएगा कि कौन कितना बेइमान है। आपके चौकीदार ने कितना बेइमानी का काम किया है।'

राजद नेता ने कहा कि बिहार में स्पेशल पैकेज को लेकर बड़े ऐलान किए गए थे कि उसे सवा सौ करोड़ रूपये दिया जाएगा। लेकिन, हकीकत कुछ और है। तेजस्वी ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी और बहुजन समाजपार्टी गठबंधन को समर्थन का ऐलान करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह एसपी-बीएसपी गठबंधन के लिए धन्यवाद देने लखनऊ आए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले अखिलेश और मायावती ने लखनऊ में एक फाइव स्टार होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए 38-38 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इसके साथ ही, उन्होंने 2 सीट कांग्रेस और 2 अन्य के लिए छोड़ने की घोषणा की। सपा और बसपा जिन्हें राज्य की धुर विरोधी पार्टी मानी जाती थी उनके एक साथ आने से राज्य में बड़ा सियासी समीकरण बदलने का अनुमान लगाया जा रहा है। भाजपा का सपा-बसपा गठबंधन को आड़े हाथों लेते हुए उन पर जोरदार हमला जारी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख