ताज़ा खबरें
'शराब नीति के कारण दिल्ली सरकार को 2,000 करोड़ का हुआ घाटा'
लैंड फॉर जॉब केस: लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों को कोर्ट से समन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
बिहार का कटिहार धमाके से दहला! दो महिलाओं समेत चार लोग घायल

लखनऊ: बुलंदशहर हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी प्रशांत नट के घर में छापेमारी के दौरान पुलिस को शहीद इंस्पेक्टर का सीयूजी मोबाइल मिल गया है। पुलिस ने एक सूचना पर आरोपी प्रशांत नट के घर से मोबाइल बरामद किया है। बताया जाता है कि आरोपी प्रशांत नट के घर से छह अन्य मोबाइल भी मिले हैं, जिनके बारे में जांच की जा रही है। शनिवार रात को आरोपी प्रशान्त नट के घर पर मारी गई छापेमारी के दौरान पुलिस को यह मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने प्रशांत नट के गांव चिंगरावठी के घर में छापेमारी की थी।

आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद मोबाइल

एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि इंस्पेक्टर की हत्या कर लूटा गया सीयूजी मोबाइल बरामद कर लिया गया है। अन्य दो मोबाइल एवं पिस्टल की बरामदगी के लिए कार्रवाई चल रही है। जल्दी सफलता मिलने की उम्मीद है। 28 दिसंबर को यूपी पुलिस ने प्रशांत नट को बुलंदशहर-नोएडा बॉर्डर से गिरफ्तार किया था।

इटावा: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि वह फिरोजाबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। दीगर है कि इस सीट से उनके चचेरे भाई और सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव सांसद हैं। शिवपाल का यह ऐलान सपा-बसपा गठबंधन की मुश्किल पैदा कर सकता है।

26 जनवरी के मौके पर चौबिया इलाके के नगला हरजू में एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रसपा के प्रमुख शिवपाल ने भरे मंच से कहा, जनता की मांग पर उन्होंने फिरोजाबाद से मैदान में उतरने का फैसला किया है। इसका फैसला तीन फरवरी को फिरोजाबाद में पार्टी के अधिवेशन के दौरान किया जाएगा। समारोह में सिरसागंज विधानसभा से विधायक हरिओम यादव भी मौजूद थे।

लखनऊ: राजधानी लखनऊ सहित समूचे उत्तर प्रदेश में 70 वां गणतंत्र दिवस परंपरागत हषोर्ल्लास के साथ मनाया गया। बादलों से ढके आसमान के तले मुख्य समारोह विधानसभा के बाहर संपन्न हुआ जहां राज्यपाल राम नाईक झंडारोहण किया और गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली। इस अवसर पर आकर्षक झांकियां निकाली गई, देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत हजारों की तादाद में लोगों ने इन झांकियों को निहारा और कदमताल मिलाते सुरक्षा बलों को देखकर तालियां बजाई एवं उनकी हौसला अफजाई की।

कानपुर वाराणसी इलाहाबाद मेरठ बलिया गाजीपुर बस्ती गोरखपुर बरेली एवं मुरादाबाद समेत सभी उत्तर प्रदेश में ठंड के बीच गणतंत्र दिवस समारोह पूरे हषोर्ल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर प्रभात फेरियां निकालीं गयी। मिठाई बांटी गयी। जगह जगह झंडारोहण के कार्यक्रम आयोजित किए गये। राज्यपाल ने कहा कि देश के संविधान ने विभिन्न राज्य, भाषाएं, धर्म, जाति, खानपान व वेशभूषा जैसी विविधताओं से परिपूर्ण इस विशाल देश को एकता के सूत्र में बांधने का कार्य किया।

लखनऊ: अयोध्या विवाद को लेकर एकबार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कोर्ट यदि इस मामले को हमें सौंप दे तो 24 घंटे में इसका निपटारा कर देंगे। बता दें सीएम योगी ने यह बयान एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राम मंदिर पर जनता के सब्र का बांध कभी भी टूट सकता है। वे बोले जनता का राम मंदिर पर धैर्य तेजी से खत्म हो रहा है। अगर सुप्रीम कोर्ट इस विवाद पर जल्द फैसला सुनाने में असमर्थ है तो कोर्ट यह मामला हमें सौंप दे, हम इस मामले को 24 घंटे में सुलझा लेगें।

चैनल के कार्यक्रम के दौरान उनसे सवाल किया गया क्या वे राम मंदिर का मुद्दा बातचीत से सुलझाएंगे या फिर किसी और तरीके से, तो इस पर वे बोले कि पहले कोर्ट को इस मुद्दे को हमें सौंपने दीजिए। वे बोले कि मैं कोर्ट से यह अपील करता हूं कि इसे जल्द से जल्द निपटा दे। साल 2010 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी अपने फैसले में यह माना था कि बाबरी ढांचे को हिन्दू मंदिर या स्मारक तोड़ने के बाद बनाया गया था। हाईकोर्ट के आदेश में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में भी यही बात सामने आई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख