नोएडा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच बहुप्रतीक्षित एक्वा लाइन मेट्रो का शुक्रवार को विधिवत उद्घाटन हो गया। उद्घाटन के बाद उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस द्वारा पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने से आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत की संभावनाओं पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की स्थिति पिछले लोकसभा चुनाव जैसी ही रहेगी। कांग्रेस शून्य से शून्य पर ही रहेगी। भाजपा सिर्फ विकास कार्यों पर ध्यान देती है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार सिर्फ घोषणा करती थी, हम काम करके दिखाते हैं। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास कार्यों पर तेजी से काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों लोगों को घर बना कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि 94 हजार लोगों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए हैं।
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने नोएडा सेक्टर-137 स्थित मेट्रो स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर एक्वा लाइन मेट्रो का उद्घाटन किया। यह मेट्रो 26 जनवरी से आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन मेट्रो को जल्द मंजूरी दे दी जाएगी। इससे करीब 2 लाख लोगों को फायदा होगा। साथ ही गाजियाबाद से भी इसकी जल्द कनेक्टिविटी की तैयारी की जा रही है। वहीं मेरठ, कानपुर, आगरा में जल्दी मेट्रो चलाने के लिए दोबारा संधोधित डीपीआर भेज दी गई है।