ताज़ा खबरें
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें

प्रयागराज: कोरोना इफेक्ट के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को अब 28 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई जाएगी। इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना वायरस के खतरे से बचाव एवं राहत उपायों को देखते हुए हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ में इससे पहले 23 मार्च से 25 मार्च तक अवकाश घोषित किया था। अब उसे 28 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अति आवश्यक मामलों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के बीच मुकदमा दाखिल कर सुनवाई के लिए अनुरोध करना होगा। इस दौरान नियमित रूप से मुकदमे दाखिल नहीं होंगे। कुछ अधिकारियों को नामित किया गया है जो अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई के अनुरोध पर व्यवस्था करेंगे। उनके मोबाइल पर अनुरोध किया जा सकता है।

आगरा: आगरा में जनता कर्फ्यू के दौरान सन्नाटा पसरा रहा, लेकिन लॉकडाउन के पहले दिन सोमवार सुबह से ही लोग घरों से बाहर निकल आए। जरूरी सामान खरीदने के बहाने बाजार में उमड़े लोगों को घर भेजने के लिए पुलिस को कमान संभालनी पड़ी। स्थिति देख जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह ने आदेश जारी किया है कि मंगलवार से बगैर जरूरी काम से घर से निकलने वाले लोगों को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेजा जाएगा। उन पर धारा 188 के तहत केस दर्ज होगा। एसएसपी बबलू कुमार ने इसका पालन कराने के लिए पुलिस के साथ पीएसी को भी तैनात कर दिया है।

शहर में 122 जगह बैरियर लगाए गए हैं। 108 स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है। सेक्टर स्कीम सोमवार से ही लागू कर दी गई थी लेकिन लोग जरूरी सामान का बहाना बनाकर निकलते रहे। दोपहर को पुलिस ने चेकिंग शुरू की। कई लोग ऐसे मिले तो जो झूठ बोल रहे थे। पेट्रोल पंपों पर भीड़ लग गई थी। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि जरूरी चीजों की आड़ में कुछ जगह गुटखे और चाय की दुकानें खुल गई थीं। पुलिस ने शहर में इस तरह की 150 दुकानों को बंद कराया।

लखनऊ: कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन का एलान किया है। इन जिलों में मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, आजमगढ़, पीलीभीत, बरेली, आगरा, मुराबाबाद, बाराबंकी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और सहारनपुर शामिल है। इस बात की घोषणा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि 15 जिलों में लॉकडाउन 23 मार्च से 25 मार्च तक लागू रहेगा। वहीं जरूरत पड़ने पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन फिलहाल अभी तीन दिनों के लिए ये घोषणा की गई है।

सीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने पहले ही कई एलान किए थे। राज्य सरकार इस महामारी से लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे घरों में ही रहे। इस बीमारी से बचाव के लिए यह बेहद जरूरी है। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों के जांच और उपचार की नि:शुल्क व्यवस्था कर रही है। इस समय में प्रदेश में 2000 से ज्यादा आइसोलेशन बेड हैं। आने वाले दो दिनों के अंदर यह संख्या 10 हजार से ज्यादा होगी।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ी संख्या में लोगों के शहर से गांव की तरफ जाने की वजह से ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ जाने की आशंका व्यक्त करते हुए रविवार को इस सिलसिले में लोक कलाकारों से मदद की अपील की है। अखिलेश ने यहां एक बयान में कहा है कोरोना वायरस से बचाव के तहत उठाए गए कदमों की वजह से बड़ी संख्या में लोग बड़े शहरों से अपने अपने गांव की तरफ रुख कर रहे हैं ऐसे में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है । उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोक कलाकारों से अपील है कि वह अवधी, ब्रज, बुंदेली और अन्य बोलियों में कोरोना वायरस से बचने के उपायों का मोबाइल फोन के जरिए प्रसार करें ताकि गांव की जनता आसानी से इन उपायों को समझकर अपनी रक्षा कर सकें।

उत्तर प्रदेश में दिखा जनता कर्फ्यू का असर, सड़कें दिखीं वीरान

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित तमाम शहरों में रविवार सुबह सात बजे से जनता कर्फ्यू शुरू हो गया और सड़कों पर सन्नाटा पसरा दिखा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख