ताज़ा खबरें
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें

लखनऊ: कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 25 मार्च से 27 मार्च तक पूरे राज्य को लॉकडाउन कर दिया है। इसके दौरान उत्तर प्रदेश की सारी सीमाएं सील होंगी। सीएम ने राज्य के लोगों से लॉकडाउन का सहयोग करने को कहा है। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने राज्यो में एयर, मेट्रो सब बंद रखना का आदेश दिया है। सीएम ने दूसरे राज्यों और शहरों से बसों के आवागमन को भी बंद किया है। लाकडाउन के दौरान सभी जरूरी वस्तुएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए ज्यादा सामानों की खरीदारी न करें। कालाबाजारी करने वालों पर एस्मा की कार्रवाई की जाएगी, किसी भी हाल में खाद्य एवं दवा सामग्री की कमी प्रदेश में नही आने दी जाएगी। सभी जरूरी सेवाएं सुचारू रखी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर कर्फ्यू भी लगाया जा सकता है।

इससे पहले जनता कर्फ्यू के दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के 16 जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि घबराहट पैदा करने की आवश्यकता नहीं है।

पीलीभीत: कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। लखनऊ स्थित केजीएमयू से आई रिपोर्ट में देर रात इसकी पुष्टि हुई। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या अब 30 हो गई है। पीलीभीत के अमरिया ब्लॉक के गांव हररायपुर निवासी एक महिला (45 वर्ष) 20 मॉर्च को सऊदी अरब से 37 यात्रियों के साथ लौटी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी 37 लोगो की स्क्रीनिंग की थी। स्क्रीनिंग में एक महिला को संदिग्ध पाते हुए जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रविवार देर रात सीएमओ डॉ. सीमा अग्रवाल ने इस मामले की पुष्टि की है। फिलहाल महिला को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

आगरा, लखनऊ और नोएडा में 8-8 मरीज

आगरा, लखनऊ व नोएडा के 8-8, गाजियाबाद के दो, लखीमपुर, पीलीभीत, वाराणसी और मुरादाबाद में 1-1 मामले में कोरोना वायरस के संक्रमित पाए जा चुके हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की जनता से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील करते हुए सोमवार को कहा कि लोग घरों के अंदर रहें और स्वयं एवं अपने परिवार को बचाएं। सीएम योगी ने ट्वीट किया, "आप सब से पुनः अपील है कि लॉकडाउन को गंभीरता से लें। घर के अंदर रहें, अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं।" योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सभी से अनुरोध है कि निर्देशों, नियमों और कानूनों का पालन करें और इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में सरकार के साथ मिल कर काम करें। सतर्क रहें, जागरूक रहें।"

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राजधानी लखनऊ समेत 16 जिलों में तीन दिनों के लिए 'लॉकडाउन' घोषित किया है। सीएम ने रविवार को संवाददाताओं से कहा था कि प्रदेश के लोगों ने जनता कर्फ्यू में सराहनीय योगदान किया है और यह कार्यक्रम अभी जारी रहेगा। ऐसे 16 जिलों को 23 से 25 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन किया गया है जहां कोरोना वायरस से कोई भी व्यक्ति प्रभावित है या किसी को पृथक किया गया है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मांग की है कि कोरोना संकट के मद्देनजर सरकार स्पष्टीकरण जारी करे। अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि कोरोना के कारण जनता में व्याप्त असमंजसता व आशंका दूर करने के लिए सरकार को तुरंत एक स्पष्टीकरण देना चाहिए कि वो कोरोना के रोकथाम के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं भी पालन कर रही है व जनता को भी जागरूक कर रही है व उसके अनुसार इंतज़ाम भी कर रही है।

वेतन भोगियों को राहत दे सरकार

अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश के कारोबारियों, वेतनभोगियों और चार्टर्ड अकाउंटेंटो पर कोरोना के अलावा वित्त वर्ष के अंतिम सप्ताह का भी दबाव है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख