ताज़ा खबरें
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें

प्रयागराज: कोरोना इफेक्ट के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच को अब 28 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस दौरान केवल अति आवश्यक मामलों की ही सुनवाई जाएगी। इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। कोरोना वायरस के खतरे से बचाव एवं राहत उपायों को देखते हुए हाईकोर्ट व लखनऊ खंडपीठ में इससे पहले 23 मार्च से 25 मार्च तक अवकाश घोषित किया था। अब उसे 28 मार्च तक बढ़ा दिया गया है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निबंधक शिष्टाचार आशीष कुमार श्रीवास्तव के अनुसार अति आवश्यक मामलों के लिए पूर्वाह्न 10 बजे से 11 बजे के बीच मुकदमा दाखिल कर सुनवाई के लिए अनुरोध करना होगा। इस दौरान नियमित रूप से मुकदमे दाखिल नहीं होंगे। कुछ अधिकारियों को नामित किया गया है जो अतिआवश्यक मुकदमों की सुनवाई के अनुरोध पर व्यवस्था करेंगे। उनके मोबाइल पर अनुरोध किया जा सकता है।

सुनवाई का अनुरोध हाईकोर्ट के संयुक्त निबंधक (न्यायिक व लिस्टिंग) इलाहाबाद के मोबाइल नंबर 9532693559, संयुक्त निबंधक (न्यायिक व आपराधिक) इलाहाबाद के मोबाइल नंबर 9473838827, निबंधक (न्यायिक व लिस्टिंग) लखनऊ के मोबाइल नंबर 9415028118 या इनकी अनुपस्थिति में निबंधक न्यायिक स्टेशनरी के मोबाइल नंबर 9412711100 पर कॉल किया जा सकेगा। ये अधिकारी संबंधित न्याय पीठ से अनुमति लेकर कॉल करने वाले को सूचित करेंगे।

आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 26 एवं 27 मार्च को सुने जाने वाले मुकदमे अब 9 एवं 10 अप्रैल को सुने जाएंगे। साथ ही 26, 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित कर दिया गया है, इसलिए मुकदमों की काजलिस्ट एक अप्रैल 2020 को प्रकाशित होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख