ताज़ा खबरें
तमिलनाडु में भाषा विवाद गहराया, सीएम ने रुपये का प्रतीक चिह्न हटाया
बांके बिहारी पहनेंगे मुस्लिम बुनकरों की बनाई पोशाक, नहीं लगेगा बैन

लखनऊ: पीजीआई के कोरोना वार्ड में भर्ती प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक कनिका का बुखार भी अब नियंत्रित है। पीजीआई के इमरजेंसी मेडिसिन विभाग के प्रमुख और कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ. आरके सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को कनिका का तीसरा नमूना लेकर जांच के लिए भेजा गया। वह भी पॉजिटिव आया है, जबकि कोरोना वार्ड में गुरुवार को लक्षण के आधार पर भर्ती किया गए संदिग्ध की रिपोर्ट निगेटिव आयी है।

कोरोना वार्ड के बाहर बनाये गये टी वन स्टेज में शुक्रवार को दर्जनभर से अधिक संदिग्ध पहुंचे। जिन्हें डॉक्टरों ने लक्षण पूछने और देखने के बाद जांच की जरूरत न बताते हुए घर भेज दिया। इनमें से छह को 14 दिन तक एकांत में रहने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बावजूद उसकी दो बार जांच कराई जाएगी जब यह दोनों बार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिलेगी।

लखनऊ: कांग्रेस महसचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कोरोना से लड़ने में मदद देने की पेशकश की है। उन्होंने कहा है कि देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। इसने एक ओर स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आपात स्थिति खड़ी कर दी है वहीं दूसरी तरफ कई दिनों के लॉक डाउन के चलते अर्थ जगत व लोगों की रोजी-रोटी पर खतरा मंडरा रहा है। इसका सबसे ज्यादा बुरा प्रभाव गरीबों और मजदूरों पर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा है कांग्रेस ने पूरी तत्परता के साथ निर्णय लिया है कि जो आपात स्थिति उत्पन्न हुई है उसमें पार्टी सरकार का सहयोग करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पार्टी की यूपी प्रभारी होने के नाते मैंने पहले ही कार्यकर्ताओं को इस बारे में निर्देश दिए थे कि लोगों को जागरूक करने और फैलने से रोकने के प्रयासों में मदद करें। प्रियंका गांधी ने कहा है कि यह वक्त हम सबके लिए अपने मतभेदों से ऊपर उठकर देश के लिए एकजुट होकर लड़ने का है। हमें खास ध्यान रखना होगा इस घड़ी में प्रदेश की जनता खासकर वंचित और गरीब तबके के लोगों के सामने और गहरा संकट ना खड़ा हो।

बांदा: वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए 21 दिन के लिए पूरा देश लॉकडाउन है, लेकिन अवैध बालू खनन के गोरखधंधे से जुड़े लोगों के लिए लॉकडाउन का कोई मतलब नहीं है। नरैनी क्षेत्र की बागै नदी में हो रहा खनन बानगी मात्र है। वैसे बुंदेलखंड में बांदा जिला बालू के अवैध खनन के लिए बदनाम रहा है, लेकिन कोरोनावायरस के वैश्विक महामारी का रूप लेने के बाद प्रधानमंत्री के बुधवार से पूरे देश को लॉकडाउन घोषित करने बाद भी यह कारोबार चलता रहेगा, यह उम्मीद किसी को नहीं थी।

खनन माफिया लॉकडाउन के चलते सूनी सड़कों का बेजा फायदा उठा रहे हैं और पिछले बुधवार से ही बागै नदी के एक ऐसे अवैध बालू घाट में खनन शुरू कर दिया, जिसे एक माह पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के आदेश पर पुलिस अधीक्षक ने खुद सीज करवाया था।

लखनऊ: राज्यसभा सांसद और सपा के कद्दावर नेता बेनी प्रसाद वर्मा का शुक्रवार देर शाम निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन की खबर से समाजवादी पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। वह सपा के संस्थापक सदस्य रहे थे। बेनी प्रसाद वर्मा उत्तर प्रदेश के कुर्मी समाज के बड़े नेता माने जाते थे, यूपीए 2 सरकार में बेनी प्रसाद वर्मा केन्द्रीय इस्पात मंत्री थे।

1996 में वे संचार के स्‍वतंत्र राज्‍यमंत्री बने। इसी साल उन्हें संसदीय कार्य के राज्‍यमंत्री का भी जिम्मा सौंपा गया। 1996 में ही हुए लोकसभा चुनाव में वे फिर जीते। 1998 में उत्तरप्रदेश सपा पार्टी के प्रमुख सदस्‍य बने। इससे पहले वे समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी थे। 1996 से 1998 तक देवगौड़ा मंत्रिमंडल में केंद्रीय संचार मंत्री के पद पर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख