ताज़ा खबरें
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में होली के मद्देनजर कुछ जिलों में जुलूस वाले रूट्स पर पड़ने वाली मस्जिदों को ढक दिया गया है। इसमें शाहजहांपुर, संभल, अलीगढ़ प्रमुख है। शाहजहांपुर में लाट साहब की होली के जुलुस वाले रूट पर पड़ने वाली मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया गया है। वहीं संभल में करीब 10 मस्जिदों को ढका गया है। साथ ही अलीगढ़ में भी कुछ मस्जिदों को लेकर सुरक्षात्मक उपाय किए जा रहे हैं।

होली और जुमे को लेकर उत्तर प्रदेश में प्रशासन की पुख्ता तैयारी है। संभल, अलीगढ़, बरेली समेत कई जगहों पर मस्जिदें ढकी जा रही हैं। इसके अलावा अधिकतर जगहों पर दोपहर ढाई बजे नमाज पढ़ने का फैसला किया गया है। सबसे पहले बात संभल की करें तो यहां होली और जुमे को लेकर संभल में प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। संभल की शाही जामा मस्जिद को तिरपाल से ढका गया है। संभल में एक रात वाली मस्जिद, शाही जामा मस्जिद, लदनिया मस्जिद, गोल मस्जिद, अनार वाली, खजूरो वाली, गुरुद्वारा रोड मस्जिद को भी ढका जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

अलीगढ़ में ढकी मस्जिदें

अलीगढ़ भी उन जिलों में शामिल है जहां मस्जिदों को ढका जा रहा है यहां के अब्दुल करीम चौराहे पर मौजूद हलवाईयां मस्जिद को तिरपाल से ढक दिया गया हैै। इसके साथ ही कनवरीगंज और दिल्ली गेट चौराहे पर मौजूद मस्जिदें भी ढकी गई हैं। अलीगढ़ में मस्जिद ढकने से जुड़े सवाल पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने कहा कि यह पहले भी होता रहा है। सभी हमारा सहयोग कर रहे हैं।

वहीं बरेली के मलूकपुर में भी मस्जिद को कवर किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। होली के अवसर पर राम बारात को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात है।

इसके साथ ही शाहजहांपुर में 20 मस्जिदों को तिरपाल डालकर ढक दिया गया है। यह सभी मस्जिदें पारंपरिक 'लाट साहब' होली जुलूस के मार्ग पर स्थित हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शाहजहांपुर में 67 मस्जिदे ढकी गईं हैं।

नमाज का बदला वक्त

मस्जिदों को ढकने के साथ ही राज्य के 14 जिलों में नमाज का वक्त भी बदला गया है। इसमें शाहजहांपुर, संभल, जौनपुर ,मिर्जापुर, ललितपुर, औरैया, लखनऊ, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, उन्नाव, बरेली, मुरादाबाद, सोनभद्र और अयोध्या शामिल है।

इन सबके बीच होली और जुमे को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एडवायजरी जारी की है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि जुमे की नमाज के लिए समय तय किया है। हम चाहते हैं कि दोनों पक्ष सौहार्द बनाए रखें और शांति से त्योहार मनाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख