ताज़ा खबरें
यूपी में अलीगढ़, संभल, बरेली, शाहजहांपुर में तिरपाल से ढकी मस्जिदें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा

कानपुर: कोरोना पीड़ित बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के कानपुर में संपर्क में आने वालों की संख्या बढ़कर 150 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन हलकान है। ऐसे 57 लोगों की खोज स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है। बाकी की हाई-प्रोफाइल अपार्टमेंट में तलाश चल रही है। इसके लिए 15 टीमें लगाई गई हैं। कानपुर और लखनऊ में सैकड़ों लोगों की जान सांसत में डालने वाली कनिका का खौफ यहां रविवार को भी जारी रहा।

बताया जा रहा है कि कानपुर में कनिका के रिश्तेदार के कल्पना टॉवर के 902 नंबर अपार्टमेंट में हुई गृह प्रवेश पार्टी में 150 से अधिक लोग शामिल थे। एक-एक कर 73 लोगों ने कनिका से मुलाकात की थी। इनमें कई लोग कानपुर के बाहर के आए थे, जो आयोजन के बाद निकल गए। बाहर वालों में कई नेता, व्यवसायी और डॉक्टर भी बताए जा रहे हैं। इन लोगों को पता नहीं चल पाया है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है। टेलीफोन पर सभी से संपर्क करने की कोशिश हो रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कनिका से मिलने के बाद ये लोग कहां जाकर किसके साथ मिले। इन लोगों से मुलाकात करने वाले भी कितने लोगों से मिले, इसकी भी खोजबीन हो रही है।

आजमगढ़: कोरोना वायरस को लेकर भ्रम फैलाने के आरोप में सिधारी थाने की पुलिस ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया। डीआईजी के आदेश पर यह मुकदमा सिधारी थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र प्रसाद ने दर्ज कराया है। बसपा के पूर्व राज्यसभा सदस्य बलिहारी बाबू के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था।

स्वागत समारोह के समापन के बाद सपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान देश में कोरोना वायरस के फैलने के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी को छलावा बताते हुए कहा था कि सरकार अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा कर देशवासियों को गुमराह कर रही है। जबकि अब तक देश में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने यह भी कहा था कि अन्य देशों में भले ही कोरोना से मौत हो रही हो,मगर हिन्दुस्तान में इसका असर कहीं पर नहीं है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से कोरोना के फैलते संक्रमण के बीच राहत की खबर सामने आई है। बॉलीवुड की मशहूर गायिका कनिका कपूर की पार्टी में शामिल होने वाले यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह समेत 45 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपको बता दें कि पार्टी में शामिल हुए 28 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, इनमें यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। इनके अलावा 17 अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। वहीं, यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के पूरे परिवार के शनिवार को सैंपल लिए गए हैं। फिलहाल उन्होंने अपने आप को घर में एकांतवास में रखा हुआ है।

आपको बता दें कि प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह प्रदेश में कोराना वायरस संक्रमण इमरजेंसी के बावजूद बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की मौजूदगी वाली पार्टी में शामिल हुए थे। वहां उन्होंने परिवार के साथ समय बिताया था। यही नहीं इसके बाद वह सरकार के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए, जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री व अधिकारी मौजूद थे।

नोएडा: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है। गौतमबुद्ध नगर के नोएडा सेक्टर 74 में एक व्यक्ति का सैंपल कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। मामला सुपरटेक केपटाउन सोसायटी का है। डीएम बीएन सिंह ने दो दिन के लिए सोसायटी को सील करने का आदेश दिया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहे। सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में कुल 4500 फ्लैट हैं और 20 हजार लोग यहां रहते हैं। यह मामला सामने आने के बाद सोसायटी में दहशत का माहौल है और लोग घबराए हुए हैं। इस व्यक्ति में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद नोएडा में कोविड-19 पॉजिटिव लोगों की संख्या पांच हो गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सुपरटेक केपटाउन सोसायटी में रहने वाला यह व्यक्ति करीब दस दिन से घर में कैद था। सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार को मौके पर पहुंची और उसे जांच के लिए अपने साथ ले ले गई। शुक्रवार को ही सैंपल भेजे गए थे। शनिवार सुबह आई रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई। इस मामले के सामने आने के बाद डीएम ने सोसायटी को दो दिन के लिए सील करने का आदेश दिया है। 23 मार्च तक सोसायटी का परिसर बंद रहेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख