ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

मेरठ: बेंगलुरू में हिंसा के बाद मेरठ में पीएफआई के सदस्यों की तलाश तेज हो गई है। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2019 को मेरठ में हुई हिंसा में पीएफआई को आरोपी माना गया था। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पीएफआई से जुड़े लोगों को भी तलाश जा रहा है। वहीं स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है। मेरठ में स्वतंत्रता दिवस पर आतंकी इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के बाद से जनप्रतिनिधियों को इंटरनेट कॉलिंग से धमकी मिल रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी कड़े इंतजाम कर रही है।

खुफिया विभाग को इनपुट मिला है कि कोरोना महामारी के चलते धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों पर कोई त्योहार या कार्यक्रम नहीं मनाए जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस भी खास सतर्क नहीं है। शरारती तत्व किसी तरह की गड़बड़ी कर सकते हैं। कोरोना काल से पहले 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई थी।

कानपुर: मूलगंज थाना क्षेत्र के हटिया बर्तन बाजार में गुरुवार रात चार मंजिला मकान का आधे से अधिक हिस्सा ढह गया जिसमें दबकर मां-बेटी की मौत हो गई। सीओ कोतवाली राजेश कुमार पांडेय ने इस मामले की पुष्टि की है। देर रात पुलिस, दमकल, नगर निगम के साथ सेना भी राहत बचाव कार्य में जुटी है। लखनऊ से 22 सदस्यीय एसडीआरएफ की टीम भी रवाना हो गई है। डीएम, डीआईजी समेत पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी भी मौजूद हैं।

हटिया बर्तन बाजार में 50 वर्षीय मीना गुप्ता अपने परिवार के साथ तीसरे मंजिल पर रहती थीं। उनकी बीस वर्षीय बेटी प्रीति, व दो बेटे रिंकू और राहुल भी साथ में रहते हैं। उनके पति राम शंकर की मौत हो चुकी है। राम शंकर के भाई गणेश शंकर और प्रेम शंकर का परिवार भी इसी मकान में रहता है। भारी बारिश की वजह से गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे मकान दरकने लगा। मकान में मौजूद सभी लोग बाहर भागे लेकिन मीना और प्रीति उसी में रह गए। तब तक मकान का आधे से अधिक हिस्सा ढह गया। मां-बेटी मलबे में दब गए थे।

देवरिया: रामपुर कारखाना के सवरेजी गांव के पास बृहस्पतिवार की रात एक भाजपा नेता को बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल भाजपा नेता को लोगों ने जिला अस्पताल भिजवाया। हालात नाजुक देख चिकित्सकों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से भाग निकले। इस गोलीकांड से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

रामपुर कारखाना के सवरेजी खरग गांव के रामहरख पासवान भाजपा नेता हैं। वह महुआडीह किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम 8:40 बजे के करीब वह गांव के बाहर टहल रहे थे। इसी बीच अज्ञात बदमाशों ने उनके ऊपर तबातोड़ तीन फायर झोंक दिए। उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। गांव के लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाया। वहां गंभीर हालत देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश घटना स्थल से भाग निकले। घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के पीछे कई तरह की चर्चाएं हैं।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में बृहस्पतिवार को वकील विनीत जिंदल ने याचिका दाखिल कर सपा सांसद शफीक उर रहमान बर्क व दो अन्य लोगों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की है। याचिका में अयोध्या पर आए फैसले को लेकर सपा सांसद व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन (एआईआईए) के उच्च पदाधिकारियों पर सुप्रीम कोर्ट की अथॉरिटी को नीचा दिखाने का आरोप लगाया है।

याचिकाकर्ता विनीत जिंदल ने कहा, बर्क और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी और एआईआईए के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने पिछले साल 9 नवंबर को अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट की सांविधानिक पीठ के फैसले के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है।बर्क ने बीती 6 अगस्त को बयान जारी किया था कि भाजपा और आरएसएस ने अपने पावर का इस्तेमाल कर अयोध्या मामले में फैसला अपने पक्ष में कराया और लोकतंत्र व धर्म निरपेक्षता को मार दिया। वहीं रहमानी ने पांच अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के बाद कहा था कि बाबरी मस्जिद मंदिर तोड़कर नहीं बनाई गई थी लेकिन हो सकता है कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख