ताज़ा खबरें
पर्यावरण कानून में किए 'जनविरोधी' संशोधन वापस लिए जाएं: कांग्रेस
संभल:जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, कमेटी के लोग मौजूद

अयोध्या (जनादेश ब्यूरो): प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर अयोध्या आंदोलन से जुड़े 'जय श्रीराम' के नारे को बदल कर पहली बार 'जय सिया राम' का उद्घोष किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्‍या में राम जन्‍मभूमि पर एकत्र लोगों को संबोधित किया।पीएम मोदी ने कहा है कि अयोध्‍या में राम मंदिर, भारत की परम्‍पराओं का आधुनिक प्रतीक बनेगा। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर, करोडों लोगों के सामूहिक संकल्‍प की शक्ति के प्रतीक के रूप में भावी पीढियों को प्रभावित करता रहेगा। इस समारोह के साथ ही अयोध्‍या में आज से राम मंदिर का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का दिन, राम जन्‍मभूमि को विध्‍वंस और निर्माण के चक्र से मुक्ति का दिवस है। उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर के निर्माण से भारत के इतिहास में एक नया अध्‍याय जुड गया है। विभिन्‍न भाषाओं में लिखी गईं अनेक रामायणों की चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीराम देश की विविधता में एकता के साझा सूत्र हैं। उन्‍होंने कहा कि भगवान राम सभी धर्मां के लिए शक्ति और एकता के प्रतीक हैं।

अयोध्या: राम का धाम अयोध्या, भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले सजा और रंगा हुआ नजर आ रहा है। पीएम मोदी के आगमन से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। अयोध्या में विशेष प्रकार की फूलों की रंगोली पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाई गई हैं। पूरे स्थल पर यह विशेष प्रकार की रंगोलियां सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री 9 बजकर 35 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना होंगे और 11.30 अयोध्या पहुंचेंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम की गेस्ट लिस्ट के अनुसार अयोध्या में भूमि पूजन में करीब पौने दो सौ लोग आ रहे है। सभी का स्वागत श्री राम की इस विशेष रंगोली से होगा। मंच की सजावट भी फूलों से की गई है, सामने से बैठे लोगों को मंच कुछ इस तरह से नजर आएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के लिए कुल 3 घंटे अयोध्या में रहेंगे। मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमानगढ़ी पर पूजा करेंगे। इस खास मौके पर राम लला को भी खास तरीके से सजाया गया है। पूजन स्थल के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर ओर पुलिस के बैरियर, पीले बैनर, दीवारों पर नये पेंट का नजारा और भजन-कीर्तन है तथा हर कोना भक्तिरस से सराबोर दिख रहा है।  

अयोध्‍या: अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्‍यास समारोह बड़े पैमाने पर अपग्रेड योजनाओं के साथ बेहतर भविष्य की उम्मीद के बीच आयोजित होगा, एक नया एयरपोर्ट और एक बेहतरीन रेलवे स्टेशन भी इसमें शामिल होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने 500 करोड़ रुपये से अधिक के बजट के साथ मंदिरों के इस शहर में कई विकास और सौंदर्यीकरण प्रोजेक्‍ट का एलान किया है। इस प्रोजेक्‍ट के तहत अयोध्या को एक बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ावा देने की योजना है। वर्ष 2024 तक, जब राम मंदिर का कार्य पूरा होने की उम्‍मीद है, तब तक सरकार काफी कुछ योजना धरातल पर आने की उम्‍मीद लगाए है। अयोध्‍या के लिए एडवांस प्‍लानिंग में न केवल नया एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन शामिल है, बल्कि नजदीक  राजमार्ग और स्थानीय पर्यटन स्थलों का उन्नयन भी शामिल है।

गौरतलब है कि अयोध्या में अभी तक वीआईपी के उपयोग के लिए ही हवाई पट्टी है, लेकिन सरकार ने घोषणा की है कि इसे हवाई अड्डे में बदला जाएगा। हालांकि दो साल पहले की गई घोषणा के बाद से इस मामले में बहुत कुछ नहीं हुआ है। सरकार अभी भी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में ही है।

अयोध्या: रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के एक और सहायक पुजारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सोमवार को रामलला के सहायक पुजारी प्रेम कुमार तिवारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ.घनश्याम सिंह ने की। 

पीएम के कार्यक्रम से पहले पुजारी और परिसर के सुरक्षाकर्मियों में कोरोना के बढ़ते मामले से हलचल मची हुई है। इसके पहले सहायक पुजारी प्रदीप दास भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके बाद रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है। 

हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है इसके बाद भी उन्हें अभी पूजा से दूर रखा गया है।  राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी रामलला की सेवा करते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख