ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

आगरा: आगरा के मलपुरा क्षेत्र में न्यू दक्षिणी बाईपास पर मंगलवार रात 34 यात्रियों से भरी बस के अपहरण के मुख्य आरोपी जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता से पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई। दाहिने पैर में गोली लगने के बाद पुलिस ने प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका एक साथी चित्राहाट थाना क्षेत्र के कचौरा निवासी यतेंद्र यादव मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में स्वाट का सिपाही सुदर्शन भी घायल हुआ है।

मलपुरा क्षेत्र में दक्षिणी बाईपास से मंगलवार रात को बदमाशों ने यात्रियों से भरी बस का अपहरण किया था। बुधवार को सुबह छह बजे चालक और परिचालकों ने मलपुरा थाने में घटना की सूचना दी। इस मामले में परिचालक रामविशाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ डकैती और अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस की जांच में जैतपुर निवासी प्रदीप गुप्ता का नाम सामने आया।

आगरा बस हाईजैक: क्या है मामला

गुरुग्राम से 34 सवारियां लेकर निकली डबलडेकर बस बुधवार को कब्जे की नीयत से आगरा से हाईजैक कर ली गई थी। घटना को एआरटीओ के दलाल प्रदीप गुप्ता उर्फ गुड्डा ने अंजाम दिया।

लखनऊ: यूपी में एक बार फिर एक दिन में पांच हजार से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। बुधवार को अब तक के सर्वाधिक 5156 मरीज सामने आए हैं। इससे पहले 11 अगस्त को 5130 मरीज मिले थे। इस तरह अब तक प्रदेश में कुल 168556 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। प्रदेश में अब 49645 एक्टिव कोविड पॉजिटिव मरीज रह गए हैं। जबकि 115227 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कुल 2638 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को लखनऊ में रिकार्ड 767 मरीज मिले हैं। इसके अलावा कानपुर में 414, नोएडा 104, गाजियाबाद 85, वाराणसी 140, गोरखपुर 353, प्रयागराज 234, बरेली 147, झांसी 145 मरीज सामने आए हैं।

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार की सुबह को 25 साल की एक मेडिकल छात्रा का शव उसके कॉलेज से कुछ किलोमीटर दूर बरामद किया गया है। छात्रा का शव थाना डौकी के बमरौली कटारा  के पास बरामद किया गया है। छात्रा मूल रूप से दिल्ली के शिवपुरी की रहने वाली थी। उसके शरीर पर कई चोट के निशान पाए गए हैं। परिवार की ओर से पुलिस में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया गया था कि वो मंगलवार से लापता चल रही थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के कुछ घंटों बाद ही उसका शव बरामद किया गया है। परिवार की ओर से जालौन में तैनात एक डॉक्टर पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया था। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है। 

आगरा में एक पुलिस अफसर बबलू कुमार ने बताया, 'छात्रा के परिवार का आरोप है कि जालौन का एक डॉक्टर-मेडिकल ऑफिसर-उसे प्रताड़ित कर रहा था और धमकियां भी दी थीं।' उन्होंने बताया, 'छात्रा का शव बुधवार सुबह मिला था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी को हिरासत में लिया गया है। उसके सिर और गले पर चोट के निशान थे, जिससे साफ होता है कि संघर्ष हुआ था। हम आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज निकलवाने की कोशिश कर रहे हैं।'

लखनऊ: कांग्रेस प्रदेश में चल रही यूरिया की कालाबाज़ारी और किल्लत के खिलाफ़ 21 अगस्त को प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश में व्याप्त यूरिया संकट मुख्य रूप से सरकार प्रायोजित एक संकट है जिसके खिलाफ कांग्रेस आम जनता और किसानों के बीच सरकार को बेनकाब करेगी।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश में जिस तरह से सहकारी समितियों से यूरिया खाद गायब कर दी गयी है, उससे यह साफ होता है कि प्रदेश में यूरिया की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में की जा रही है। सरकार समर्थित बिचौलियों ने प्रदेश में यूरिया संकट पैदा करके किसानों को बर्बाद करने का जो षडयंत्र रचा है उसमें पूरी तरह से भाजपा सरकार शामिल है। आपदा काल में यह कालाबाजारी किसानों को कमर तोड़ने का काम कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख