ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

लखनऊ: डीजीपी एचसी अवस्थी ने अगस्त में ही आने वाले गणेश चतुर्थी पर्व और मोहर्रम के मौके पर सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में व्यापक दिशा-निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए दोनों त्योहार सादगी से मनाए जाएंगे। किसी भी प्रकार का कोई जुलूस, झांकी या शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी। साथ ही कहीं भी भीड़ एकत्रित न होने दी जाए।

नहीं होगी मूर्ति स्थापना

उन्होंने कहा है कि शांति समितियों के पदाधिकारियों, धर्मगुरुओं, ताजियादारों एवं संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों से अवगत कराया जाए। गणेश चतुर्थी के मौके पर किसी भी पूजा-पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही किसी शोभा यात्रा की अनुमति दी जाए। सभी श्रद्वालुओं को प्रेरित किया जाए कि वे अपने-अपने घरों पर ही त्योहार मनाएं।

लखनऊ: राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के अध्यक्ष जीआर चिंतला ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने नाबार्ड द्वारा कृषक उत्पादक संगठन, लंबे समय से विलंबित सिंचाई परियोजनाओं, महिला सशक्तिकरण, कारीगरों के उत्थान जैसे क्षेत्रों में निभाई जाने वाले बहुपक्षीय विकास भूमिका की सराहना की।

नाबार्ड के अध्यक्ष जीआर चिंतला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा निर्मित आत्मनिर्भर परियोजना का सपना तब साकार होगा। जब राज्य में लिए जा रहे कदमों को स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार में कृषि विज्ञान केन्द्रों का समर्थन करते हुए प्रत्येक ब्लॉक में एफपीओ के गठन करने जैसी प्राथमिकताओं की रूपरेखा का वर्णन किया। जिलों की सभी प्रमुख सड़कें एक्सप्रेसवे जैसी प्रमुख संपर्क परियोजनाओं से जोड़ी जाएंगी।

वाराणसी: भारत रत्न बिस्मिल्लाह खां की अनमोल धरोहर फिलहाल टूटने से बच गई है। बेनियाबाग स्थित भीखमशाह लेन में स्थित मकान में बिस्मिल्लाह खां के कमरे को तोड़े जाने को लेकर वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) ने नोटिस जारी की है। बुधवार को वीडीए के जोनल अधिकारी ने उनके पैतृक निवास पर जाकर परिजनों को नोटिस थमाई। नोटिस में बिल्डर का नाम भी लिखा हुआ है। 48 घंटे में दूसरी बार वीडीए के अफसर बिस्मिल्लाह खां के घर पहुंचे हैं। इससे पहले सोमवार को भी वीडीए की टीम पहुंची थी और मौखिक रूप से कोई तोड़फोड़ नहीं करने की चेतावनी दी थी। इस बार लिखित चेतावनी पकड़ाई गई है।

वीडीए ने अब कोई निर्माण न तोड़ेने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भवन जर्जर भी हो तो तोड़े जाने से पहले नगर निगम से अनुमति लें। वीडीए के अधिकारियों ने बिस्मिल्लाह खां के परिजनों से कहा है अगर निर्माण तोड़े जाने के पीछे नये निर्माण की मंशा है तो भी पहले नक्शा पास कराया जाए इसके बाद ही नया निर्माण शुरू हो सकता है। वीडीए की नोटिस में निर्माण तोड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों में उनके परिजन मोहम्मद शिफतैन व बिल्डर गुड्डू मुरमुर का नाम लिखा है।

लखनऊ: सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सेहत ठीक होने पर बुधवार देर शाम मेदांता अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। अब उनकी हालत ठीक है। हालांकि कुछ दिन बाद डॉक्टरों ने बुलाया है। वह 14 दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है। बुधवार को छुटटी के वक्त मुलायम सिंह की पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री को डिस्चार्ज कर दिया गया है।  सप्ताह भर बाद दिखाने के लिए बुलाया गया है। इस दौरान उनकी जांच की जाएगी। फिर आगे के इलाज की दिशा तय होगी।पूर्व मुख्यमंत्री 6 अगस्त को पेट दर्द और पेशाब संबंधी समस्या की शिकायत पर मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख