क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी20 सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट से हरा दिया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 91 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम के बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया और मैच महज 10.1 ओवरों में जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट ने विस्फोटक बैटिंग की। उन्होंने 44 रनों की पारी खेली. जबकि जैकब डफी ने 4 विकेट झटके।
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को 92 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवरों में मैच जीत लिया। टीम के लिए टिम सीफर्ट और फिन एलन ओपनिंग करने आए। इस दौरान सीफर्ट ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया।
एलन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 29 रन बनाए। एलन ने 17 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए। टिम रॉबिनसन ने नाबाद 18 रन बनाए। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
बुरी तरह फ्लॉप हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज -
पाक टीम 18.4 ओवरों में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। उसके लिए खुशदिल शाह ने 32 रनों की पारी खेली। उन्होंने 3 छक्के लगाए। कप्तान सलमान आगा ने 20 गेंदों में 18 रन बनाए। ओपनर खिलाड़ी मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता तक नहीं खोल पाए। ये दोनों ही प्लेयर्स जीरो पर आउट हो गए। इरफान खान 1 रन बनाकर चलते बने।
न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बनाई बढ़त
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। न्यूजीलैंड ने जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दूसरा मैच 18 मार्च को डुनेडिन में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला ऑकलैंड में आयोजित होगा। चौथा मैच 23 मार्च और पांचवां मैच 26 मार्च को खेला जाएगा।