ताज़ा खबरें
औरंगजेब कब्र विवाद पर नागपुर में दो गुटों के बीच पथराव और आगजनी
तेलंगाना में ओबीसी समुदाय को मिलेगा 42 फीसद आरक्षण: सीएम रेड्डी
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड हमला करने वाला पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। संक्रमितों की संख्या करीब 24 लाख हो गई है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी समेत देश की कई जानी-मानी हस्तियां भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं। अब जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक, रामजन्मभूमि ट्रस्ट के प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

भूमिपूजन के वक्त पीएम के साथ मंच पर थे मौजूद

वह 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमि पूजन के वक्त पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद थे। रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख महंत नृत्य गोपालदास के साथ राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के मंच पर सिर्फ चार मेहमान मौजूद थे। पीएम मोदी के अलावा मंच पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे।

महंत नृत्य गोपालदास के कोरोना संक्रमित पाए जाने की सूचना मिलने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।

सीएम योगी ने मथुरा के जिलाधिकारी से इस बारे में बात की और इलाज में हर संभव मदद करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने मेदांता अस्पताल के डॉक्टर नरेश त्रेहान से भी बात की है। बताया जा रहा है कि महंत नृत्य गोपालदास को इलाज के लिए जल्द से जल्द मेदांता में ही भर्ती कराया जाएगा।

बता दें कि बाबरी विध्वंस मामले में महंत नृत्य गोपालदास भी आरोपी थे। उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था। साल 2003 में वह रामजन्मभूमि न्यास के प्रमुख बनाए गए थे। पूर्व प्रमुख रामचंद्र परमहंस के निधन के बाद उन्हें न्यास का अध्यक्ष बनाया गया था।

कोरोना मामलों की बात करें तो भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना का खौफ देखने को मिल रहा है। अभी तक 2.6 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यह वायरस 7.49 लाख मरीजों की जिंदगी छीन चुका है। भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23,96,637 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 66,999 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है। इस दौरान देश में 942 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है। 16,95,982 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 47,033 लोगों की जान गई है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 70.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 8.95 प्रतिशत है।

 

 

 

 

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख