ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

इलाहाबाद: विश्व हिंदू परिषद ने आज (शुक्रवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दरख्वास्त की कि वह अयोध्या मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोडें और एक ‘स्पष्ट संदेश’ दें कि उनकी सरकार ‘राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है।’ यहां संगम किनारे संघ परिवार के अनुषंगी संगठन विहिप के ‘केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल’ की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘अयोध्या का एक दौरा करने और राम जन्मभूमि में एक सेल्फी लेने’ का अनुरोध किया गया ताकि यह संदेश दिया जा सके कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार मंदिर निर्माण को लेकर प्रतिबद्ध है। इस बैठक में विहिप के कई बड़े पदाधिकारियों ने शिरकत की जिसमें गौहत्या के बढ़ते मामलों पर भी चिंता व्यक्त की गई।

गाजियाबाद: नोएडा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के निलंबित मुख्य अभियंता यादव सिंह को सीबीआई कोर्ट ने छह दिन की पुलिस हिरासत पर भेज दिया है। आदेश के बाद सीबीआई की जांच टीम उन्हें लेकर दिल्ली चली गई। उनके अधिवक्ता अमित खेमका ने कहा कि अब तक 21 बार सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है। जो भी दस्तावेज मांगे गए उसे उपलब्ध करा दिया गया। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी और हिरासत में भेजा जाना दोनों गलत है। यादव सिंह को गुरुवार शाम 3:15 बजे गाजियाबाद में सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक अदालत की विशेष न्यायाधीश जी.श्री देवी की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक वीके सिंह ने बताया कि 30 जुलाई 2015 को प्राधिकरण के मुख्य अभिंयता यादव सिंह के खिलाफ 954.38 करोड़ के घोटाले के आरोप में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के 12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बना दिया है। वहीं आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज जस्टिस आरएस रेड्डी को गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में प्रोन्नत किया गया है। कानून मंत्रालय के एक वक्तव्य में बुधवार को यह जानकारी दी गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट के12 अतिरिक्त न्यायाधीशों को कोलेजियम की सिफारिशों के आधार पर स्थायी न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नत किया गया है। इनमें जस्टिस वीके बिरला, अताउ रहमान मसूदी, अश्वनी कुमार मिश्रा, राजन रॉय, रंजना पांडेय, विजय लक्ष्मी, अरविंद कुमार मिश्रा-1, अनंत कुमार, हर्ष कुमार, शशिकांत, ओमप्रकाश-सप्तम और जस्टिस यशवंत वर्मा शामिल हैं।

नई दिल्ली: नोएडा के अरबपति इंजीनियर यादव सिंह को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में गाजियाबाद में गिरफ्तार किया है। यादव सिंह पर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है। यादव सिंह उत्तर प्रदेश का पैसा बनाने वाला सबसे बड़ी सरकारी मशीन कहा जाता है। जब उसके ठिकाने पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पड़ा तो वहां उसके पास अरबों रुपये के बंगले, गाड़ियां, शेयर, जेवराज, जमीन और कंपनियों का पता चला था। यादव सिंह पर आरोप है कि इसने यूपी के सबसे अमीर विभाग नोएडा प्राधिकरण में चीफ इंजीनियर रहते हुए कई सौ करोड़ रुपये घूस लेकर ठेकेदारों को टेंडर बांटे। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस अथॉरिटी के इंजीनियर रहते हुए यादव सिंह की सभी तरह के टेंडर और पैसों के आवंटन बड़ी भूमिका होती थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख