लखनऊ: केंद्र सरकार का बजट आने के बाद अब उत्तर प्रदेश ने कई योजनाओं को यूपी लाने की मुहिम शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हर मंडल में सैनिक स्कूल खोलने के लिए केंद्र को जल्द प्रस्ताव भेजा जाए। मोदी सरकार के सोमवार को आए बजट में देश भर में सौ सैनिक स्कूल पीपीपी माडल पर खोलने का ऐलान हुआ।
मंगलवार को मुख्यमंत्री ने केंद्र के बजट प्रस्तावों के तहत ज्यादा से ज्यादा योजनाएं राज्य के लिए मंजूर कराने का निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि विभाग अपने-अपने प्रस्ताव भारत सरकार को समय से भेजें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को अधिकारी के रूप में सेना में भर्ती का अवसर उपलब्ध कराने और उनकी उत्तम शिक्षा व्यवस्था के उद्देश्य से प्रत्येक मण्डल में एक सैनिक स्कूल स्थापित किया जाना चाहिए। इसके मद्देनजर उन्होंने केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
मंडियों में गोदाम के लिए प्रस्ताव केंद्र को भेजें
मुख्यमंत्री ने मण्डियों में गोदाम की स्थापना के लिए भी केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि मण्डियों को ई-नाम से जोड़ने के लिए कार्यवाही की जाए। आर्थिक रूप से सक्षम संस्थाओं को एमएसपी के तहत क्रय एजेंसी नामित करने के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस व्यवस्था को अपनाने से किसानों को समय से उनकी उपज का भुगतान करने में सुविधा होगी।
पेयजल योजनाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी इलाकों की पेयजल की योजनाओं के प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को समय से उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत सॉलिड वेस्ट मैनेजमेन्ट, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के प्रस्ताव भी केन्द्र को भेजने और अभ्युदय योजना के संचालन की कार्यवाही को तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
गंगा एक्सप्रेस-वे हरिद्वार एवं वाराणसी तक बढ़ाने के लिए केंद्र से मदद मांगी जाए
मुख्यमंत्री ने गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना को हरिद्वार एवं वाराणसी तक विस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को बलिया से जोड़ने के संबंध में केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेज कर सहायता प्राप्त करने की पहल की जाए।