ताज़ा खबरें
मायावती ने आकाश को किया माफ, भतीजे को दिया एक और मौका
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात

देहरादून: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पास आउट होने वाले कैडेट्स से संस्थान के गौरव को बनाए रखने का आह्वान किया। राष्ट्रपति कोविंद ने उत्तीर्ण हुए कैडेट से शनिवार को कहा कि वे कड़ी मेहनत के कारण आदर्श बनकर उभरे देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत जैसे बेहतरीन पूर्व छात्रों की वजह से इस संस्थान को मिले प्रतिष्ठित दर्जे को बरकरार रखने में योगदान दें।

राष्ट्रपति ने जनरल रावत को एक असाधारण सैन्य प्रमुख बताते हुए कहा कि उनके असामयिक निधन से खाली हुए स्थान को कभी नहीं भरा जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनरल रावत के निधन के सदमे से देश अभी बाहर नहीं आया है। बतौर निरीक्षण अधिकारी पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, "यदि रावत आज ‘‘हमारे साथ यहां होते, तो वह खुशी और गर्व के साथ पासिंग आउट परेड को देख रहे होते।'' भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ या सीडीएस जनरल रावत आईएमए के पूर्व छात्र थे। जनरल रावत को भी आईएमए में आयोजित आज के कार्यक्रम में शामिल होना था।

देहरादून: धानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को जनसभा के जरिये उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का आगाज किया। इसके साथ ही उन्होंने 18 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण कर प्रदेश को सौगात दी। इसमें लगभग 8300 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा शामिल है। पीएम नरेंद्र मोदी वायु सेना के विमान से करीब 12:50 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। यहां भाजपा नेताओं व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, डीजीपी और मुख्य सचिव ने उनका स्वागत किया।

गढ़वाली भाषा में की भाषण की शुरुआत

इसके बाद उन्होंने परेड मैदान में जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने गढ़वाली में अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का सभी दाणा सयानो, दीदी भूलियो, चची और भय बहणों, आप सभी छ मेरा प्रणाम। इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड का विकास डबल इंजन की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

देहरादून: चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों के 734 दिनों के आंदोलन के बाद आखिरकार प्रदेश की भाजपा सरकार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम वापस लेने का फैसला ले लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंत्रिमंडलीय उपसमिति की रिपोर्ट पर मंगलवार को एक्ट वापस लेने की घोषणा की। अब प्रदेश सरकार विधेयक को निरस्त करने के लिए विधानसभा सत्र के दौरान सदन में वापसी का विधेयक लाएगी। इस तरह भाजपा सरकार में त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल का एक और फैसला पलटा गया।

मंत्रिमंडलीय उपसमिति ने की सिफारिश

मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान पंडा-पुरोहित समाज के लोगों को 30 नवंबर तक निर्णय लेने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को एक्ट की वापसी की घोषणा करके उन्होंने वादा पूरा किया। उधर, तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, लेकिन मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार के फैसले को चुनावी बताया।

नैनीताल: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के घर पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की गई है। अयोध्या पर उनकी किताब प्रकाशित होने और उसके कुछ अंशों को लेकर उठे विवाद के बाद यह वाकया सामने आया है। सलमान खुर्शीद ने स्वयं फेसबुक पर नैनीताल स्थित उनके घर पर आग की लपटों और टूटी खिड़कियों की तस्वीरें साझा कीं। कथित तौर पर सलमान खुर्शीद की किताब में हिन्दुत्व की तुलना कट्टरपंथी इस्लामिक समूहों से की गई है। सलमान खुर्शीद ने खुद ही फेसबुक पर इस घटना से जुड़ी तस्वीरें साझा की हैं।

इसमें उनके नैनीताल के घर पर लगी आग को दो लोगों द्वारा बुझाते भी देखा जा रहा है। कांग्रेस नेता ने तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, मुझे उम्मीद थी कि मैं अपने उन दोस्तों के लिए ये दरवाजे खोलूंगा, जिन्होंने सवाल उठाए हैं। लेकिन क्या मैं अभी भी यह कहना गलत हूं कि यह हिंदुत्व नहीं हो सकता?

सलमान खुर्शीद अपनी नई किताब 'सनराइज ऑफ अयोध्या:नेशनहुड इन आवर टाइम्स' के प्रकाशन के बाद से ही निशाने पर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख