ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस

हल्द्वानी: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुरुवार को हल्‍द्वानी के एमबी इंटर कॉलेज में उत्तराखंड को 17500 करोड़ के विकास योजनाओं की सौगात दी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने बिना विपक्ष के किसी नेता का नाम लिए जमकर हमला बोला। साथ ही डबल इंजन की सरकार में प्रगति के रास्‍ते पर चल रहे उत्तराखंड के विकास का खाका भी रखा। पीएम ने युवा, जवान, किसान के लिए हो रहे काम को अपने भाषण के केन्‍द्र में रखा। वहीं टनकपुर-बागेश्‍वर रेल लाइन, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, आलवेदर रोड को लेकर हो रहे काम को ऐतिहासिक बनाया।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत कुमाऊंनी से की। कहा के उत्तराखंड में बढ़ रहा आधुनिक स्ट्रक्चर, चार धाम महापरियोजना, हाइड्रो परियोजना, टूरिज्म में बढ़ रहा आकर्षण, प्राकृतिक खेती, हर्बल उत्पाद आदि इसे उत्तराखंड का दशक बनाएंगे। हिमालय की ताकत को सब जानते हैं। यहां से कई धाराएं निकलती हैं। दूसरी ओर प्रदेश में एक धारा है जो पहाड़ को विकास से वंचित रखना चाहती है। दूसरी धारा विकास करना चाहती हैं। पहली धारा वालों ने पहाड़ में विकास नहीं किया।

नई दिल्‍ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात के बाद उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की पार्टी नेतृत्‍व के प्रति नाराजगी दूर हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दिल्‍ली में रावत के साथ मुलाकात की। सूत्रों ने इस बैठक को लेकर बताया कि नेतृत्‍व, हरीश रावत को आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि वे ही राज्‍य के चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं और उन्‍हें पूरा सहयोग मिलेगा। बैठक के बाद रावत ने कहा, 'मैं बिल्कुल संतुष्ट हूं। मुझे आलाकमान ने कहा कि मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। आलाकमान ने सबको एकजुट रहने के लिए कहा है।'

उन्‍होंने कहा, 'मुख्यमंत्री मैं बनूंगा या नहीं बनूंगा, ये कांग्रेस का विधायक दल चुनाव के बाद तय करेगा। मेरे हाथ खुल गए हैं। हम कांग्रेस के सिपाही हैं। क़दम क़दम बढ़ाए जा कांग्रेस के गीत गाए जा। हमें चुनाव जीतना है, यही संदेश है।' गौरतलब है कि राज्‍य के विधानसभा चुनाव के पहले 'अपने हाथ बंधे' होने संबंधी ट्वीट करके रावत ने पार्टी आलाकमान को अपने नाखुश होने का साफ संकेत दिया था।

नई दिल्‍ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज उत्‍तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ दिल्‍ली में मुलाकात की। राज्‍य के विधानसभा चुनाव के पहले 'अपने हाथ बंधे' होने संबंधी ट्वीट करके रावत ने पार्टी आलाकमान को अपने नाखुश होने का साफ संकेत दिया था। सूत्रों ने इस बैठक को लेकर बताया कि नेतृत्‍व, हरीश रावत को आश्‍वस्‍त करना चाहता है कि वे ही राज्‍य के चुनाव में में पार्टी का चेहरा हैं और उन्‍हें पूरा सहयोग मिलेगा। दिल्‍ली रवाना होने के पहले हरीश रावत ने पार्टी की प्रशंसा की थी। रावत ने खुद को पार्टी का वफादार बताया था जिसने अपना जीवन राज्‍य के लिए समर्पित कर दिया। उन्‍होंने कहा, 'कदम कदम बढ़ाए जा, कांग्रेस के गीत गाए जा। जिंदगी है उत्‍तराखंड के वास्‍ते, उत्‍तराखंड पर लुटाए जा।'

दिल्‍ली रवाना होने से पहले रावत ने हरिद्वार में एक कार्यक्रम में अपने समर्थकों से भी मुलाकात की थी और पूर्व पीएम चौधरी चरणसिंह की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले रावत ने उत्तराखंड में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी।

देहरादून: हरिद्वार में 'धर्म संसद' में भड़काऊ भाषण देने के मामले में वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। पुलिस ने ट्विटर पर लिखा, "सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ भाषण देकर नफरत फैलाने संबंधी वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी एवं अन्य के विरुद्ध कोतवाली हरिद्वार में धारा 153ए आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है और विधिक कार्यवाही प्रचलित है।"

दरअसल, जितेंद्र नारायण त्यागी और अन्य पर आरोप है कि हरिद्वार में आयोजित 'धर्म संसद' कार्यक्रम के दौरान सभी वक्ताओं ने डरावने और हिंसक भाषण दिए। सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण वाला वीडियो वायरल है, जिसे लेकर आम लोगों में काफी आक्रोश है। इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था कि उन्होंने अपनी पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष को कहा है कि वो 'धर्म संसद' में भड़काऊ भाषण देने वाले सभी वक्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख