ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

उखीमठ: उत्तराखंड के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित भगवान शिव को समर्पित केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल में छह माह बंद रहने के बाद इस साल छह मई को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोले जायेंगे ।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के जनसंपर्क अधिकारी हरीश गौड़ ने बताया कि यहां ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित संक्षिप्त धार्मिक समारोह में मुख्य पुजारी रावल भीमाशंकर की उपस्थिति में पंचांग गणना के पश्चात केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला गया ।

उन्होंने बताया कि रूद्रप्रयाग जिले में स्थित 11वें ज्योर्तिलिंग केदारनाथ के कपाट शुक्रवार छह मई को प्रात: 06:25 बजे वृश्चिक लग्न में खोले जाएंगे ।

मुहूर्त निकाले जाने के अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, केदारनाथ के निवर्तमान विधायक मनोज रावत, उखीमठ के उपजिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा सहित धार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

पिथौरागढ़: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर पोस्टल बैलेट में धांधली की आशंका जताई है। इसके बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को इस मामले में संज्ञान लिया और पिथौरागढ़ पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया। हरीश रावत की ओर से पोस्ट किए गए वीडियो में कथित तौर पर बैलेट से छेड़छाड़ दिखाया गया था। पुलिस का कहना है कि दीदीहाट थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार उक्त मामले में दीदीहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल की ओर से मंगलवार को चुनाव आयोग और पुलिस को लिखित शिकायत दी गयी थी।

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'एक छोटा वीडियो सबकी जानकारी के लिए वायरल कर रहा हूं, इसमें एक आर्मी के सेंटर में किस प्रकार से एक ही व्यक्ति सारे वोटों को टिक कर रहा है और यहां तक कि सभी लोगों के हस्ताक्षर भी वही कर रहा है, उसका एक नमूना देखिए, क्या इलेक्शन कमिशन इसका संज्ञान लेना चाहेगा?

देहरादून: उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। फिलहाल प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 62.05 फीसदी वोट पड़े हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था।

प्रदेश की अधिकांश सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी टक्कर होती दिखाई दे रही है तो कुछ सीटों पर निर्दलीय, आम आदमी पार्टी, बसपा के उम्मीदवार कड़ी चुनौती दे रहे हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत मतदान हो चुका था। 2017 के विस चुनाव में 75.68 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

पहाड़ का उत्तकाशी जिला मतदान के मामले में अभी दूसरे स्थान पर है। जिले में पांच बजे तक 65.55 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे। प्रदेश में अभी तक सबसे कम मतदान अल्मोड़ा जिले में 50.65 प्रतिशत और पौड़ी में 51.93 प्रतिशत ही हो पाया है। 2017 के चुनाव में भी इन्हीं दो जिले( पौड़ी 54.86 प्रतिशत) और (अल्मोड़ा 53.07 प्रतिशत) सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले थे।

नैनीताल: रुद्रपुर के मोदी मैदान में पीएम नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कि कहा कि 14 तारीख को आपके पास उत्तराखंड में तुष्टिकरण करने वालों को जवाब देने का मौका है। कांग्रेस के हर झूठ, फरेब को जवाब देना है। पूरे देश में कांग्रेस को लोग लगातार नकार रहे हैं। एक बार जिस देश के जिस राज्य ने कांग्रेस के लोगों ने निकाला वहां फिर घुसने नहीं दिया। बंगाल के लोगों ने तो 50 साल से वापस घुसने ही नहीं दिया। ऐसा हर राज्य में देखा जा सकता है कि जहां एक बार कांग्रेस गई तो गई। बहुत से राज्य कांग्रेस को कह चुके हैं कि अब हम आपको को घुसने नहीं देंगे। उत्तराखंड के पास भी ये अवसर है। मुझे भरोसा है आप यहां भी कांग्रेस को दोबारा घुसने नहीं देंगे। कांग्रेस के लोग तो हिन्दुस्तान को अब राष्ट्र मानने से ही इंकार कर रहे हैं। जिस देश की सीमाओं की सुरक्षा उत्तराखंड के हमारे युवा कर रहे हैं उसे कांग्रेस के लोग राष्ट्र नहीं मान रहे।

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने दशकों तक परियोजनाओं को लटकाए रखा। हमने रामपुर से रुद्रपुर के बीच फोरलेन सड़क का काम किया जो जल्द पूरा होने वाला है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख