ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

देहरादून: कांग्रेस नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोला है और उसे नौजवानों और बेरोजगारों का अपराधी करार दिया है। रावत ने कहा कि उनकी सरकार में जितनी नौकरियां दी गईं, उसकी आधी नौकरियां भी भाजपा सरकार ने पांच वर्षों में युवाओं को नहीं दीं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार नौकरी देने से लेकर हर मोर्चे पर फेल रही है।

देहरादून में एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित करते हुए रावत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने बजट प्रावधानों का मात्र 30 फीसदी राशि ही खर्च किया है। उन्होंने भाजपा पर राज्य में सिर्फ मुख्यमंत्री का चेहरा बदलने और पांच साल तक निष्क्रिय रहने का आरोप लगाया।

श्वेत पत्र जारी करे सरकार

रावत ने बेरोजगारी, राज्य की आर्थिक स्थिति और राजस्व एवं खर्चे की स्थिति पर भाजपा सरकार से श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

इससे पहले रावत ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली थी। उन्होंने उत्तराखंड चुनावों में फ्री हैंड न मिलने और संगठन के लोगों से सहयोग न मिलने पर नाराजगी जाहिर की थी। उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने में अब दो से तीन महीने ही रह गए हैं। ऐसे में सीएम का चेहरा बनाने पर अभी तक फैसला नहीं लेने पर भी चिंता जताई है।

 

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख