ताज़ा खबरें
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार
'यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं': अखिलेश यादव
नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों पर कब्जा लेने के लिए ईडी ने भेजे नोटिस
जम्मू में मुठभेड़ में सेना के जेसीओ शहीद, घुसपैठ की कोशिश नाकाम

देहरादून: नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले आज सभी भाजपा विधायक और पदाधिकारी महानगर स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा दून में निवास करने वाले सांसद, प्रदेश पदाधिकारीगण, मेयर, महानगर पदाधिकारी, पार्षद, मंडल अध्यक्ष, मोर्चों के पदाधिकारी और शक्तिकेंद्र संयोजक भी पूजा-पाठ करेंगे। वह अपने निकटवर्ती मंदिरों में लोक कल्याण और प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा-पाठ करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टपकेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं मदन कौशिक भी मंदिर में मत्था टेकने पहुंचे। उधर, उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में सुबह प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व पुनः भाजपा सरकार लौटने पर यमुनोत्रीधाम के पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोतम उनियाल की अगुवाई में मां यमुना के शीतकालीन प्रवास खरशालीगाँव स्थित यमुना मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई। धामी सरकार की नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास के साथ खुशहाली की कामना की गई।इस मौके पर शीतकालीन पुजारी दुर्गेश उनियाल,आकाश उनियाल,सुनील उनियाल आदि भी मौजूद थे।

देहरादून: उत्तराखंड के पांचवें विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करने के बाद भाजपा के नेता विधायक दल चुने गए पुष्कर सिंह धामी बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कई केंद्रीय मंत्री और योगी आदित्यनाथ सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री धामी के अलावा मंत्रियों को भी शपथ दिलाई जाएगी। समझा जा रहा है कि मुख्यमंत्री सहित पूर्ण 12 सदस्यीय मंत्री परिषद शपथ ग्रहण करेगी। कुछ नए चेहरों को राज्य मंत्री बनाया जा सकता है। समारोह में संत समाज को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।

धामी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट बनाने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंकी हुई है। शपथ ग्रहण को भव्य स्वरूप देने के साथ ही इसके माध्यम से यह संदेश देने का भी पार्टी प्रयास करेगी कि राज्य में विकास की रफ्तार को तेजी से बढ़ाने और जनाकांक्षाओं को पूरा करने के प्रयासों में कोई कमी नहीं आने देगी।

देहरादून: उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी ही भाजपा के नए मुख्यमंत्री होंगे। इसके साथ ही राज्‍य के नए मुख्यमंत्री को लेकर बना असमंजस सोमवार को उस समय खत्म हो गया, जब विधायक दल की बैठक के बाद धामी के नाम का एलान हुआ। सूत्रों ने बताया कि धामी, राज्‍यपाल से मिलने के लिए रवाना हो चुके हैं। वे 'महामहिम' से भेंट करके राज्‍य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी और राज्य के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी को विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षक बनाकर भेजा गया था। विधायक दल की बैठक शाम 5 बजे शुरू हुई और 11 दिनों के सस्पेंस के बाद मुख्यमंत्री को लेकर स्पष्टता बन पाई। बता देंं, उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत तो हासिल किया हैं लेकिन सीएम पुष्‍कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए गए थे।

इससे पहले, केंद्रीय पर्यवेक्षक औऱ प्रभारी दोपहर को देहरादून के जॉलीग्रांट एय़रपोर्ट पहुंचे थे तो कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। वहां से वो विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए।

नई दिल्‍ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्‍पष्‍ट बहुमत तो हासिल किया है। लेकिन पार्टी नेता और सीएम पुष्‍कर सिंह धामी को इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में यह जानना दिलचस्‍प होगा कि अगला सीएम बनने का मौका किसे हासिल होगा। पार्टी ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि उत्तराखंड में नए विधायकों में से नेता चुना जाएगा। इसके मायने यह है कि 'ऊपर से लाए गए' किसी शख्‍स को सीएम पद नहीं सौंपा जाएगा। मौजूदा सीएम पुष्‍कर धामी इन चुनाव में खटीमा सीट से प्रत्‍याशी थे, लेकिन उन्‍हें कांग्रेस प्रत्‍याशी के हाथों करीब छह हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा है।

उत्तराखंड की 70 सीटों के परिणाम भाजपा के लिए बेहद शानदार रहे हैं। पार्टी ने जहां 47 सीटों पर कब्‍जा जमाया है, वहीं मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ रहा है। बहुजन समाज पार्टी और अन्‍य के खाते में दो-दो सीटें आई हैं। आम आदमी पाटी ने भी उत्तराखंड में चुनाव लड़ा था, लेकिन यह खाता खोलने में भी नाकाम रही।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख