ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित नकुलनार में शनिवार को नक्सलियों ने कांग्रेस नेता अवधेश गौतम पर हमला कर दिया। इस हमले में अवधेश तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनका सिक्योरिटी गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक नकुलनार के साप्ताहिक बाजार में अवधेश गौतम के घर के सामने 4-5 नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में नक्सलियों ने सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर उन्होंने उसके हथियार लूट लिए। हमले के बाद नक्सली जंगलों की तरफ भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और नक्सलियों के पीछे भी एक टीम को भेजा गया है।

पुलिस ने बताया कि नक्सलियों की स्मॉल ऐक्शन टीम ने दंतेवाड़ा के नकुलनार इलाके में स्थानीय कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर हमला बोल दिया। नक्सलियों ने अवधेश गौतम के सिक्योरिटी गार्ड को घायल कर दिया और उसकी एके-47 राइफल छीनकर भाग गए। पुलिस की टीम ने जंगल के उस ओर रुख किया है , जिस ओर से हमलावर भागे हैं।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सली हमले में दो पुलिस अधिकारियों समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गये तथा सात पुलिसकर्मी घायल हो गये है। राज्य के नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने आज यहां मीडिया को बताया कि नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र के अंतर्गत इरपानार गांव के जंगल में नक्सली हमले में डीआरजी के दो पुलिस उप निरीक्षक और दो आरक्षक शहीद हो गए हैं तथा सात अन्य पुलिसकर्मी घायल हैं।

अवस्थी ने बताया कि जिले में डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त में रवाना किया गया था। दल जब इरपानार गांव के करीब था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी कर दी। इसमें चार पुलिसकर्मी शहीद हुए। वहीं पुलिस जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि पुलिस दल पर हमले की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को क्षेत्र में रवाना किया गया और हमले में घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की गई।

इधर, बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने बताया कि ​आज लगभग 11 बजे दिन में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू की थी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों ओर से लगभग दो घंटे तक गोलीबारी हुई है।

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाजपा की सांसद कमला देवी पाटले रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गई जब उनकी गाड़ी ट्रैक्टर के पीछे से घुस गई। 51 साल की पाटले को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है लेकिन वह खतरे से बाहर है। खबर के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वह दोपहर के बाद अपनी एसयूवी कार से रायपुर जा रहीं थीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर से 80 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार बाईपास रोड पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया जिससे यह हादसा हुआ। बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दश ने बताया इस हादसे में कमला देवी पाटले के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वहां पर कोई और वाहन नहीं था।

सुकमा: जिले के करिगुंडम और इत्तापारा इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया। घटनास्थल से 12बोर की राइफल, कारतूस, नक्सली साहित्य और अन्य सामान बरामद किया गया है।

जानकारी के मुताबिक एसटीएसफ, डीआरजी और कोबरा टीम इलाके में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने उन पर फायरिंग कर दी, सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया और फायरिंग में एक नक्सली मारा गया। अभी नक्सली का नाम सामने नहीं आया है। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने आस-पास के इलाकों में सर्चिंग बढ़ा दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख