ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भाजपा की सांसद कमला देवी पाटले रविवार को एक सड़क हादसे में घायल हो गई जब उनकी गाड़ी ट्रैक्टर के पीछे से घुस गई। 51 साल की पाटले को हाथ में फ्रैक्चर हुआ है लेकिन वह खतरे से बाहर है। खबर के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब वह दोपहर के बाद अपनी एसयूवी कार से रायपुर जा रहीं थीं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रायपुर से 80 किलोमीटर दूर बलौदाबाजार बाईपास रोड पर उनकी गाड़ी के सामने अचानक एक ट्रैक्टर आ गया जिससे यह हादसा हुआ। बलौदाबाजार के पुलिस अधीक्षक आर.एन. दश ने बताया इस हादसे में कमला देवी पाटले के बाएं हाथ में फ्रैक्चर आया है और उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एक लोकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालात अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त वहां पर कोई और वाहन नहीं था।

 

अधिकारी ने बताया कि ड्राइवर और सांसद के पति समेत चार अन्य लोग गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे थे वे सभी सलामत हैं। एसपी ने कहा, ट्रैक्टर को पकड़ लिया गया है, और कहा कि ट्रैक्टर के ड्राइवर का पता लगाया जा रहा हैं जो मौके से भाग गया। उन्होंने कहा इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख