ताज़ा खबरें
बंगाल में अल्पसंख्यकों और उनकी संपत्ति की करूंगी रक्षा: सीएम ममता
वक्फ विधेयक, धर्म की स्वतंत्रता और संविधान विरोधी कदम: राहुल गांधी
अमेरिका ने 26% टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में चर्चा नहीं हुई: खड़गे

रायपुर: महिला पत्रकार से बदसलूकी के मामले में क्राइम ब्रांच के टीआई गौरव तिवारी को एसपी डॉ संजीव शुक्ला ने निलंबित कर दिया। वहीं पूरे मामले की जांच महिला मजिस्ट्रेट से कराने के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा गया है। एसपी ने ये पत्र कलेक्टर को लिखा है।

उल्ल्र्खनीय है कि मंत्री के खिलाफ सेक्स सीडी मामले में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को तीन दिन की पुलिस रिमांड देने के फैसले के बाद कोर्ट में हंगामे की स्थिति बन गई। दरअसल रिमांड मिलने के बाद जैसे ही पुलिस विनोद वर्मा को लेकर बाहर निकली। वहां मौजूद मीडियाकर्मियों ने विनोद वर्मा से बातचीत करने की कोशिश की।

इस बीच कोर्ट परिसर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। ऐहतियात के तौर पर पुलिस दोबारा विनोद वर्मा को कोर्ट के भीतर ले गई। भारी हंगामा और गहमागहमी के बीच कुछ देर बाद पुलिस दोबारा विनोद वर्मा को लेकर बाहर निकली। इस दौरान पुलिस-मीडियाकर्मियों के बीच झूमाझटकी होने की भी खबर है।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत कथित सेक्स सीडी मामले में बुरी तरह से फंस चुके हैं। रमन सरकार इसकी की जांच सीबीआई से करवाएगी। सरकार ने शनिवार को यह फैसला लिया। कैबिनेट की बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा कि सीडी कांड एक राजनीतिक साजिश है। मंत्री राजेश मूणत सीडी को फर्जी बता चुके हैं।

इसी मामले में ब्लैकमेलिंग और उगाही के आरोप में वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ एफ आईआर दर्ज हो चुकी है।

रमन सिंह सरकार इस मामले की आंच सरकार की छवि पर नहीं पडऩे देना चाहती है और इसलिए सरकार ने खुद पहल करते हुए सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को पत्रकार विनोद वर्मा को छत्तीसगढ़ पुलिस ने उनके गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित घर से गिरफ्तार किया।

रायपुर: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि देश में कुछ ऐसे अप्रवासी हैं, जो अवैध गतिविधियों में संलिप्‍त हैं। खास तौर से उन्‍होंने दिल्‍ली में रह रहे नाइजीरियाई नागरिकों का जिक्र करते हुए उन पर ड्रग की तस्‍करी करने का आरोप लगाया। दिल्ली में रह रहे विदेशियों पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाया है।

केंद्रीय मंत्री ने नाइजीरियाइयों का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग दिल्ली में ड्रग का कारोबार करते है। रायपुर में बीते बुधवार को अहीर ने कहा, 'आज विश्व के किसी भी देश के नागरिक को हमने अपने देश में सम्मान से जीने का अधिकार भी दिया है। जैसे कई लोग हैं जिन्हें हम वीजा देते हैं, लॉन्ग टर्म वीजा भी दिया जाता है, वर्षों से यहां रहते भी हैं और सम्मान से रहते हैं।

उनपर अत्याचार नहीं होता है बल्कि वे यहां आकर अत्याचार करते हैं। जिन्हें हमने दिल्ली में कुछ को रखा है, नाइजीरियन लोग रहते हैं वीजा लेकर रहते हैं तो बेइमानी से रहते हैं, ड्रग का कारोबार करते हैं।'

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में पुलिस ने तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है। राजनांदगांव जिले के पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोपेनकड़का गांव के जंगल में भारत तिब्बत सीमा पुलिस और जिला बल के संयुक्त दल ने तीन नक्सलियों को मार गिराया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त पुलिस दल को बुधवार को मानपुर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। पुलिस दल जब रात में कोपेनकड़का गांव के जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई।उन्होंने बताया कि पुलिस दल की इस कार्रवाई के कुछ देर बाद नक्सली वहां से फरार हो गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की तलाशी ली गई तब वहां तीन नक्सलियों के शव, एक एके 47 रायफल, एक इंसास रायफल और एक एसएलआर रायफल बरामद किए गए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख