ताज़ा खबरें
जिस हॉस्पिटल से बच्चा चोरी हो, उसका लाइसेंस रद्द करो: सुप्रीम कोर्ट
गड़े मुर्दे मत उखाड़ो भारी पड़ेगा, हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ: सुमन

कांकेर: नक्सलियों ने सांसद विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस को निशाना बनाया है। नक्सलियों ने अन्तागढ़ थाना क्षेत्र के बर्रेबेड़ा स्थित फार्म हाउस को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाया है, इतना ही नहीं नक्सलियों ने फार्म हाउस के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है। आपको बता दें कि इसके पहले नक्सलियों ने बड़गांव इलाके मे पर्चा फेंककर भाजपा नेताओं को धमकी दी थी, नक्सलियों ने पर्चे में भाजपा नेताओं को मार भगाने की बात लिखी थी। नक्सलियों का पर्चा मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री रमन सिंह की आज विकास यात्रा के तहत कांकेर जिले के नक्सल प्रभावित इलाके अंतागढ़ के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में सीएम के पहुंचने से पहले जिले के सांसद और भाजपा के दिग्गज नेता विक्रम उसेंडी के फार्म हाउस में नक्सलियों द्वारा किया गया आईईडी ब्लास्ट कहीं न कहीं इस बात की ओर संकेत करती है कि नक्सली जिले में बड़ी वारदात के फिराक में हैं।

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ के रायपुर रेलवे स्टेशन पर एक यात्री से 75 लाख रुपये नगद और सोने के बिस्कुट बरामद किया गया है। आरपीएफ क्राइम ने तलाशी के दौरान कैश के साथ एक सोने का बिस्‍किट भी बरामद किया। आरपीएफ ने मिले हुए कैश और सोने के बिस्‍किट को आईटी विभाग के सुपुर्द कर दिया है। हवाला से जुड़ा पैसा होने की आशंका जताई जा रही है।

मामले की जांच आयकर विभाग की टीम कर रही है। मंगलवार सुबह से ही आयकर विभाग की टीम समता कॉलोनी के समता कांप्लेक्स स्थित आकाश ट्रेडर्स में पहुंचकर जांच कर रही है। आकाश ट्रेडर्स अनाज कारोबारी हरेकिशन अग्रवाल का है जिसके पास कांटाभाजी से देवानंद बेहरा रुपये लेकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि देवानंद बेहरा अक्सर इस तरह ट्रेन के माध्यम से रुपये लेकर रायपुर आता था। आयकर विभाग की टीम के जांच के बाद अपनी रिपोर्ट देगी।

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया। इस घटना में पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए और दो अन्य घायल हो गए। दंतेवाड़ा क्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने मीडिया को बताया कि जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किरंदुल और चोलनार गांव के मध्य नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस वाहन को उड़ा दिया है। इस घटना में पुलिस के पांच जवान शहीद हो गए हैं और दो अन्य जवान घायल हैं।

डांगी ने बताया कि जिले में किरंदुल से पालनार गांव के मध्य सड़क निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। पुलिस दल के जवान सामग्री वाले वाहन के पीछे एक जीप में सवार थे। पुलिस का वाहन जब किरंदुल से चोलनार गांव के मध्य पहुंचा तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल के हथियार भी लूट लिये हैं।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और शहीद जवानों के शवों और घायल जवानों को वहां से बाहर निकालने की कार्रवाई की गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दंतेवाड़ा: छ्त्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सोमवार को किरंदुल-विशाखापट्नम रेलमार्ग को बाधित कर दिया है, जिस कारण रेल यातायात प्रभावित रहा। मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा के कूपेर इलाके में नक्सलियों ने पेड़ों को काटकर रेल पटरी पर गिरा दिया। साथ ही ओएचई केबल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ताजा जानकारी के अनुसार इस घटना में 100 से ज्यादा नक्सली शामिल थे।

ट्रेन के इंजन चालक और गार्ड का वॉकी-टॉकी भी नक्सली साथ लेकर चले गए, जिससे इस घटना की जानकारी समय पर नहीं मिल सकी। कूपेर रेल मार्ग बहाल करने जब फोर्स के साथ रेल कर्मचारी पहुंचे तो नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और बम ब्लास्ट भी किया। पुलिस ने दो बम भी बरामद कर लिए हैं। इसके अलावा नक्सलियों ने एक पोकलेन मशीन को भी फूंक दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख