ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बीजापुर: बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के बासागुड़ा में शनिवार शाम सीआरपीएफ के एक जवान सनत कुमार ने अंधाधुंध फायरिंग कर अपने तीन वरिष्ठों और एक सिपाही को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बीजापुर के कलेक्टर-एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए।

बस्तर के डीआईजी सुंदरराज ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि गोली चलाने वाले जवान से पूछताछ की जा रही है। मृतकों में एसआई विक्की शर्मा, एसआई मेघ सिंह, एएसआई राजवीर सिंह और जवान शंकर राव शामिल हैं। इनके अलावा एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हुआ। घायल जवान को एयरफोर्स का एमआई 17 हेलिकॉप्टर से रायपुर लाया गया है।

बासागुड़ा में सीआरपीएफ की 168वीं बटालियन पिछले दस साल से कैंप कर रही है। सीआरपीएफ के नियम के अनुसार कोई भी बटालियन तीन साल से अधिक एक जगह पर नहीं रखना चाहिए। लेकिन, बस्तर में 40 हजार से अधिक जवान कई-कई साल से तैनात हैं। जवानों को छुट्टियां भी नहीं मिल रही हैं। इससे उनमें तनाव की स्थिति पैदा होती जा रही है।

दंतेवाड़ा: जिले में पीएलजीए सप्ताह के दौरान नक्सली कोई उत्पात नहीं मचा पाए हैं लेकिन पर्चा फेंककर अपनी उपस्थिति दर्शा रहे हैं। कुआकोंडा के पालनार क्षेत्र में फेंके नए पर्चे में अब उन्होंने फिल्म पद्मावती का समर्थन करते दिख रहे हैं।

पेड़ पर बांधे बैनर और फेंके पर्चे में उन्होंने फिल्म को दिखाने की मांग की है। जबकि क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोगों ने इस फिल्म के विरोध में कुछ दिन पहले फिल्म डायरेक्टर का पुतला फूंक चुके हैं।

बुधवार को पालनार-समेली मार्ग पर मिले फेंके पर्चो में नक्सलियों ने 12 दिसंबर को भारत बंद का भी ऐलान किया है। साथ ही भाजपा के बड़े नेताओं की तानाशाही, पूंजीवाद, साम्राज्यवाद और सामंती शासन का विरोध करने जनता से अपील की है।

ज्ञात हो कि करीब एक माह पहले भी इसी इलाके में दिन दहाड़े एक यात्री बस में नक्सलियों ने अपना बैनर बांध दिया था। जिसे सुरक्षा बलों ने रास्ते में निकाल लिया।

रायपुर: अश्लील सीडी मामले में गिरफ्तार किए गए पत्रकार विनोद वर्मा की मुसीबत बढ़ते दिख रही है। सोमवार को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने के बाद कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने फिर से विनोद वर्मा की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। अब विनोद वर्मा को 11 दिसंबर तक जेल में ही रहना होगा।

गौरतलब है कि 12 दिसम्बर को हाई कोर्ट में विनोद वर्मा की जमानत पर सुनवाई होनी है। इसके अलावा सूत्रों से ऐसी जानकारी भी मिल रही है कि सीबीआई के कुछ अफसर राजधानी रायपुर में ही मौजूद हैं, जो इस मामले में जांच कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सीडी मामले में सीबीआई ने एसआईटी को ही सबूत जुटाने के लिए कहा था। इससे पहले विनोद वर्मा की जमानत याचिका उनके रिश्तेदार टूकेंद्र वर्मा ने याचिक लगाई थी।

बिलासपुर: छत्तीसगढ के बिलासपुर जिले के कोटा थाना क्षेत्र में केनडा घाटी के पास आज तडके यात्री बस पलटने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई और 29 अन्य घायल हो गए। प्रारंभिक पडताल में बस चालक के नशे में होने की जानकारी सामने आयी है। घायलों को बिलासपुर और रतनपुर के अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के अनुसार बस चालक के शराब के नशे में होने की जानकारी सामने आई है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी जुटायी जा रही है। वह घाटी में वाहन पर नियंत्रण खो बैठा।

सूचना मिलने पर प्रशासन की ओर से तत्काल राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए गए। मृत यात्री ओडीसा तथा छत्तीसगढ के जांजगीर जिले के बताए गए हैं। बस इलाहाबाद से बिलासपुर की ओर आ रही थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख